November 25, 2024

कायाकल्प कार्यक्रम में जिला सूरजपुर की बडी उपलब्धि, राज्य स्तर पर जिले के 14 स्वास्थ्य संस्थाओ का होगा सम्मान

0

सूरजपुर: स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता का उद्देश्य पुर्ण करने के लिए कायाकल्प कार्यक्रम की शुरूआत 2015 में सभी राज्यों के स्वास्थ्य संस्थानों में की गई थी। जिसका उद्देश्य बुनियादी ढ़ाचे में सुधार, स्वच्छता, स्वास्थ्यकारिता और संक्रमण नियंत्रण कार्यो में सुधार लाना था। सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता के उद्देश्य का पुर्ण आंकलन सुनिश्चित करने के लिए 07 विषयगत क्षेत्रो के तहत् आंकलन किया जाता है। जिसमें हाॅस्पिटल अप कीप, सेनिटाईजेशन एण्ड हाईजिन, वेस्ट मेनेजमेंट,इंफेक्शन कंट्रोल, सर्पोट सर्विस, हाईजिन प्रमोशन, बियोंड हाॅस्पिटल बांउड्री जैसे विषय शामिल हैं।

कायाकल्प कार्यक्रम में 04 चरणो में संस्था का मुल्याकंन किया जाता हैं। जिसमें आखिरी आंकलन एंव अंक निर्धारण राज्य द्वारा किया जाता है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आरएस सिंह के मार्गदर्शन में वर्ष 2019-20 जिले में कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया था। जिसमें आकंलन के तीसरे चरण तक जिले से 23 स्वास्थ्य संस्थाओं ने जिले स्तर से क्वालीफाई किया गया था। राज्य द्वारा आकंलन करके 11 जनवरी 2021 को चौथे चरण में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले संस्थाओं की सूची जारी की। जिसमें जिला सूरजपुर के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं के नाम हैं जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजबनगर, केतका, चेन्द्रा, उमेष्वरपुर, सोनगरा, बसदेई, बिहारपुर, बतरा, धरसेड़ी तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर खोपा, षिवप्रसादनगर, जूर, जरही शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजबनगर को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उपरोक्त सभी 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को राज्य स्तर पर कायाकल्प अवार्ड समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *