November 24, 2024

भाजपा संगठन में रहकर अपने क्षेत्र के विकास को प्रथम प्राथमिकता देते हैं।रामनारायण उरमलिया

0

कॉलरी प्रबंधन सोहागपुर एरिया देवहरा ग्राम वाशियों से किये गए वायदे को करे पूर्ण।पत्र लिखकर की है माँग।

अनूपपुर।(अबिरल गौतम) भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति सदस्य और देवहरा सेक्टर प्रभारी रामनारायण उरमलिया जो कि निरंतर कई वर्षों से भाजपा संगठन में अपने सक्रियता को लेकर काफी पार्टी के प्रति सार्वजनिक क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए समर्पण भाव के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।और उसी क्रम में मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाओं को लेकर उपक्षेत्रीय प्रबन्धक धनपुरी ओ सी एम को चार बिन्दुओ पर जो इस क्षेत्र की जनता की महत्वपूर्ण आवस्यकता है। पत्र में यह मांग की गई है कि ग्राम देवहरा धनपुरी ओ सी एम प्रोजेक्ट से पूर्णतः प्रभावित गाँव है जिसका लगभग दो सौ एकड़ भूमि का भाग कॉलरी द्वारा अधिग्रहण किया गया है और देवहरा गाँव की भूमि अधिग्रहण के समय प्रबंधन के द्वारा किए गए वायदे को पूरा करने का आग्रह किया गया है जिसमें देवहरा अमलाई मुख्य मार्ग को पूर्ववत समतली करण, सीधा व डामरीकरण करने,दूसरी बात यह है कि देवहरा ग्राम के तालाबों को निरंतर जल प्रदाय करने की बात की गई थी लेकिन तीनो तालाबों मुसरहई,बड़ा तालाब और बंधिया तालाब में आज दिनांक तक जल प्रदाय न कर अपने वायदे से मुकर गए कॉलरी प्रबंधन के जिम्मेदार लोग।कोयला निकासी के कारण पानी की बढ़ती कमी को तत्काल प्रभाव से जल भराव किया जाए।जिससे कृषि योग्य भूमि व कृषकों को सिंचाई के लिए पानी मिलता रहे।और सबसे महत्वपूर्ण पूर्ण किया गया वायदा कोयला खदान से कोयला निकासी के बाद बने पहाड़ीनुमा मिट्टी के टीलों को समतलीकरण किया जाए।


अपने पत्र के माध्यम से भाजपा नेता रामनारायण उरमलिया ने कॉलरी प्रबंधन के द्वारा देवहरा ग्राम वाशियों से किये गए अपने वायदे से अवगत कराते हुए,मुख्य रूप से महाप्रबंधक सोहागपुर एरिया के साथ साथ कैबिनेट मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग बिसाहू लाल सिंह को अवगत कराते हुए तत्काल प्रभाव से ब्याप्त भीषण समस्या से निजात दिलाये जाने की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *