बेटियां आगे बढ़ेंगी तो देश आगे बढ़ेगा-श्रीमती रमशीला साहू
JOGI EXPRESS
रायपुर ,महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू आज दुर्ग जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ौदा,भिलाई में आयोजित सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं।उन्होंने यहाँ करीब 50 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल का वितरण किया ।श्रीमती साहू ने छात्राओं उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेटियां आगे बढ़ेंगी बातो देश आगे बढ़ेगा।राज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर रखना है।बालिका शिक्षा में स्कूल से दूरी कोई बाधा न बन पाए इसलिए सरकार ने यह योजना शुरू की है। हर बच्ची स्कूल जाए और परिवार का नाम रौशन करे इसके लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है।
उल्लेखनीय है कि सरस्वती सायकल योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा अब तक एक लाख 82 हजार से ज़्यादा बच्चियों को सायकल वितरित किया जा चुका है।