चिरमिरी क्षेत्र को प्राप्त हुए उत्कृष्ट समग्र कार्य निष्पादन के दो महत्वपूर्ण पुरस्कार
JOGI EXPRESS
चिरमिरी । रवींद्र भवन वसंत विहार बिलासपुर में आयोजित एसईसीएल स्थापना दिवस के गरिमामय समारोह में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री बी आर रेड्डी के कर कमलों से उत्कृष्ट समग्र कार्य निष्पादन के विभिन्न विधाओं पर चिरमिरी क्षेत्र के दो उप क्षेत्रों को उत्कृष्टता पुरस्कार हासिल हुए वहीं क्षेत्र के 3 कामगारों को बेहतर कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया गया । मास प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी द्वारा उत्कृष्ट समग्र कार्य निष्पादन हेतु प्रथम स्थान चिरमिरी क्षेत्र की विजय वेस्ट भूमिगत खदान को प्राप्त हुआ यह पुरस्कार उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस. आर. तालनकर ने अपने सहयोगियों के साथ प्राप्त किया वही सेमी मेकेनाइज्ड टेक्नोलॉजी द्वारा उत्कृष्ट समग्र कार्य निष्पादन हेतु तृतीय स्थान चिरमिरी क्षेत्र की कुुरासिया भूमिगत खदान को प्राप्त हुआ जिसके लिए पुरस्कार श्री अनीस अहमद उप क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने सहयोगियों के साथ ग्रहण किया एसईसीए्ल स्तरीय इन दोनों महत्वपूर्ण सम्मान को हासिल करने के उप क्षेत्रीय प्रबंधक द्वय श्री एस. आर. तालनकर व श्री अनीस अहमद के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र श्री डी. के. बेहरा तथा क्षेत्रीय जे सी सी सदस्य नूरुद्दीन देशमुख राजेश महाराज हरिहर दास साथ साथ रहे ।
इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत पुरस्कारों में चिरमिरी क्षेत्र के कुरासिया भूमिगत खदान में कार्यरत श्री अंतर पहन को वेस्ट अंडर ग्राउंड वर्कर तथा चिरमिरी ओसीपी में कार्यरत श्री के. राव व श्री ज्योति प्रकाश को वेस्ट डीलिंग ऑपरेटर का सम्मान पुरस्कार हासिल हुआ। चिरमिरी क्षेत्र को मिले इन व महत्वपूर्ण एसईसीएल स्तरीय पुरस्कारों को संयुक्त प्रयास का प्रतिफल बतलाते हुए महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र श्री के सामल ने कहा कि विषम परिस्थितियो मे मिले यह पुरस्कार क्षेत्र के लिये प्रेरणादायी साबित होगे । उन्होने कहा कि यदि व्यक्तिगत या सामूहिक प्रयासो से उत्कृष्ठ कार्य दक्षता का प्रदर्शन निर्धारित लक्ष्य लेकर किया जाये तो सफलता मिलना आसान हो जाता है जिसका प्रमाण क्षेत्र को मिले ये दो पुरस्कार है ।