अब चिरमिरी की दीवारे होंगी आसमानी: पर्यटन सीटी बनाने महापौर ने की पहल
JOGI EXPRESS
एमआईसी में निर्णय के बाद, सीएमडी से मिलकर सहयोग जुटाने में लगे हैं महापौर
शहर के जनसामान्य से अपने घर-दुकान को आसमानी रंग से रंगकर, पर्यटन शहर हेतु सहभागिता की कर रहे हैं अपील
जिला कोरिया – चिरमिरी को पर्यटन शहर के रूप में एक अलग और अनोखा पहचान देकर यहॉं के सीमटते कोयला खदानों के बाद नई पीढ़ी को रोजगार उपलब्ध कराकर एक स्थाई शहर स्थापित करने हेतू प्रारम्भिक स्तर पर जनसहयोग और जनभागीदारिता के साथ शहर के बाहरी दिवारों को आसमानी रंग से रंगे जाने के संबंध में महापौर के. डोमरु रेड्डी ने शहर के जनसामान्य से अपील करने के साथ ही साथ चिरमिरी के इंफ़्रास्ट्रक्चर में एक बड़ा हिस्सा रखने वाले एसईसीएल के सी.एम.डी. बी०आर० रेड्डी से मुलाकात कर एसईसीएल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले भवनों के बाहरी दिवारों को धीरे-धीरे आसमानी रंग से रंग कर उक्त कार्य में सहयोग की अपेक्षा की है।
महापौर ने सीएमडी को सौम्पे पत्र में अपील करते हुए कहा है कि मेयर-इन-काउन्सिल की बैठक में 01 सितंबर 2017 को चिरमिरी हिल स्टेशन को पर्यटन शहर स्थापित करने हेतू चिरमिरी शहर के बाहरी दिवारों को आसमानी रंग से रंगे जाने का निर्णय सर्वसम्मिति से लिया जाकर संकल्प पारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके आधार पर चिरमिरी को पर्यटन शहर के रूप में स्थापित करने हेतु सरकार से पहले शहर के सभी वर्गों से इस कार्य में सहभागिता लेते हुए, हम सरकार के समक्ष एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं। ताकि उसके बाद के चरण में सरकार भी हमारे शहर को एक पर्यटन शहर के रूप में साधन-सुविधाएँ देकर अपनी भागीदारी दे सके। महापौर ने लिखा है कि चिरमिरी शहर का अधिकांश क्षेत्र एसईसीएल लीज एरिया होने से संपूर्ण शहर के बाहरी दिवारों का रंग रोगन कार्य निकाय स्तर से कराया जाना संभव नहीं हो पा रहा है, जिसके लिए एसईसीएल से सहयोग की अपेक्षा है।