बालाघाट में भूतपूर्व छात्र छात्राओ का ऑनलाइन भव्य सम्मेलन आयोजित
बालाघाट- पूनम राज शर्मा ने बताया कि विद्यालय कि प्रातः कालीन प्रार्थना उमेश नगपुरे, संगीत शिक्षक और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत कर कार्यक्रम कि शुरुआत कि प्राचार्य द्वारा संबोधन में कहा विद्यालय के विकास में भूतपूर्व विद्यार्थियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है एलुमनाई प्रभारी मोहम्मद अयाज़ अंसारी वा बुद्धिमान शिक्षक रवि आरमो के द्वारा ऑनलाइन मीट का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख मुद्दे वर्तमान समय मे विद्यार्थियों कि मद्दद अध्यन अध्यापन, व्यक्तित्व विकास में ब्लॉक के अनुसार विभाजित कर करना, विद्यालय के भौतिक ढांचे को और सुदृढ़ करना, परस्पर समन्वय बढ़ाना जिसमे अपनी उपस्थिति
उमाशंकर पटले ( अध्यक्ष , जवाहर नवोदय विद्यालय एलुमनी असोसिएसन ), भावेश वैध, नितिन रोकड़े, मयूरी जायसवाल, युवराज चावले, स्वप्निल हरिनखेरे, देवेश घरडे,सुदेश कुण्डले, अशोक नगपुरे, भारती मेश्राम, शशिभूषण दमाहे, फरहान खान, दामोदर पारधी, रोहित बंसोड़, हिमांशु वैद्य, शशांक मड़ावी, निशा, सौरभ मेश्राम, रोहित बिसाने, हिमांशु कुमरे, निशांत घरडे, भूपेन्द्र बिसेन,धर्मेंद्र भलावी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही विद्यालय के पूर्व छात्रों में रोहित बंसोड़ ने व्यक्त्वि विकास , इंग्लिश लैंग्वेज पर बच्चो स्किल्ड को मजबूत करना और पाठ्य सहगामी क्रियाओं को नए रूप से निखारने को विद्यालय से आशा रखी जिससे बच्चो को और सुदृण किया जा सके वही नितिन रोकड़े ने आज के परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए तकनीकी रूप से नए प्रयास को स्वीकार कर एप्प डेवेलोप करने को कहा
और अपनी सहभगिता निभाने की बात रखी वही बैंकिंग सेक्टर में सेवा दे रहे साथियों से आशा रखते हुए यह चर्चा किया गया के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए कार्य योजना बना कर इन्हें सहयोग प्रदान करने के लिए प्लानिंग पर विचार किया अमेरिका में शामिल हुए फरहान ने तकनीति रूप से सबल बनाने के साथ साथ अपने को ज्यादा कॉंफिडेंट बनाये रखने के लिए बच्चो को सीख दिया के जो भी अवसर मिले उसे हर रूप से स्वीकार करें और विद्यालय से भी आशा किया के छात्र छात्राओं को कंपेल्ल किया जाए जिससे सभी को अवसर मिल सके और वो कार्य कर्मो में हिस्सा ले सके, देवेश घरडे जो के केंद्रीय विद्यालय में म्यूजिक शिक्षक के रूप में दार्जिलिंग पदस्थ हैं बेहतरीन गीत से अपने गुजरे पल को याद किया तो वही शिवम कनोजे ने नवोदय की याद को समेटे कविता की प्रस्तुति से सभी नवोदयन को अपनी यादों की दुनिया मे वापस ले गए जिन्हें हर कोई आज भी जीना चाहता है। उमाशंकर पटले जो के जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय में ई गवर्नेस अंतर्गत ई-दक्ष केंद्र वरिष्ठ प्रशिक्षक है ने कार्यक्रम को बेहतर संचालन कराया और सभी लोग जो देश के कोने कोने से और विदेश में सेवा दे रहे लोगो को भी जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ा।
विद्यालय के शिक्षक मो. अयाज़ अंसारी जो के एलुमनाई इन्चार्ज हैं ने समय पर सभी से कोआर्डिनेट करते हुए इस ऑनलाइन मीट को सफल संचालन के लिए सभी को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई ।
अंत मे विद्यालय के शिक्षक ने आभार व्यक्त किया जिसमें देश विदेश से जुड़े पूर्व छात्र छात्रों ने अपना कीमती समय दिया और आश्वस्त किया के विद्यालय के बेहतर संचालक के साथ साथ विद्यालय के वर्तमान में छात्र छात्राओं को आर्थिक, सामाजिक, मानसिक रूप से सहयोग देकर उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे।
स्टाफ में साई दास सक्सेना, बी आर पटेल, अशोक कुलहरिया, ए के जैसवाल, रणबीर सिंह, गौरी शंकर पारधी, सुनीता सिंह, शिखा जैन श्री बनिक, दीपेश जैन, जी एस यादव सी ऎल देवांगन एवं एक सौ सत्तर लोग उपस्थित थे रवि आरमो द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया