November 23, 2024

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक इकाई जयसिंहनगर ने किया पत्रकार कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन

0

जयसिंहनगर – शहडोल। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक इकाई जयसिंहनगर के तत्त्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण कर एवं सरस्वती वंदना के साथ राष्ट्रगान के साथ कि गई।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साथी मो. अली मुख्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, साथी राजेन्द्र मिश्रा कार्यकारी संभागीय अध्यक्ष शहडोल संभाग की अध्यक्षता में साथ ही विशिष्ट अतिथि साथी सरल भदौरिया प्रदेश महासचिव छानबीन प्रकोष्ट मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ भोपाल, साथी राहुल सिंह राणा जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शहडोल, साथी अनिल द्विवेदी महासचिव मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शहडोल, साथी चंदन कुमार वर्मा संयोजक आई टी सेल, साथी सोनू खान सचिव जिला इकाई शहडोल एवं कार्यकारणी सदस्य जितेंद्र विश्वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम समोधित करते हुए मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुख्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष साथी मो. अली ने कहा कि ” मत छेड़ो पत्रकारों को तुमसे लड़ा न जाएगा। वरना लिख देगे ऐसा इतिहास की तुमसे पढा न जाएगा “
पत्रकारो को पत्रकार बन के ही पत्रिकारिता करना चाहिए पक्षकार बन के नही न्यूज में ब्यूज का कोई स्थान नही होना चाहिए। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के सरपरस्ती में प्रदेश भर के पत्रकारों हितो को संरक्षण देने के साथ ही पत्रकारों को प्रताड़ित करने वालो के खिलाफ शासन प्रसासन से कड़ी कार्यवाही कराने के साथ ही पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाते है।

समारोह को विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव छानबीन प्रकोष्ठ साथी सरल भदौरिया ने कहा कि जयसिंहनगर ब्लाक इकाई ने सम्मान समारोह आहूत करके ये साबित कर दिया कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथी पत्रकारिता भर नही करते बल्कि सामाजिक गतिविधियों में भी भागीदारी करते है जिसके लिए ब्लाक अध्यक्ष राकेश गुप्ता और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

कार्यक्रम में शहडोल संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष एव दैनिक स्वत्रंत मत जबलपुर के संपादक साथी राजेन्द्र मिश्रा एवं अनादि TV शहडोल के जिला ब्यूरो व मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शहडोल के जिलाध्यक्ष साथी राहुल सिंह राणा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

सभी अतिथियों को साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई जयसिंहनगर के तत्वाधान में नगर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं स्कूल कॉलेज के परीक्षा वर्ष 2019-20 में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित करने वाले छात्र-छात्राओं को ब्लॉक इकाई जयसिंहनगर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही ब्लाक के सभी पत्रकार साथियों का भी सम्मान किया गया।

इनका हुआ सम्मान


कार्यक्रम में ADJ दीप नारायण तिवारी की माताजी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयसिंहनगर राम नारायण पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष करकी राजेश द्विवेदी, शा. स्नातक महाविद्यालय के प्राचार्य धर्मेन्द्र द्विवेदी, शा. कन्या उच्चतर मा. विद्यालय के प्राचार्य डी के परस्ते, सेवानिवृत्त प्राचार्य सनत पांडेय, अधिवक्ता दिलीप प्यासी, महिला बाल विकास विभाग के अयोध्या राठौड़, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश प्यासी मंचासीन रहें। मंचासीन सभी अतिथियों का सम्मान मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक इकाई जयसिंहनगर के द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर किया गया।

इन छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
वर्ष 2019-20 में जिन छात्र-छात्राओं ब्लाक जयसिंहनगर का नाम शिक्षा के क्षेत्र में गौरवांवित किया उन्हें कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसमें अदिति शुक्ला, आरती प्यासी, देवांशी शुक्ला, विभा पांडेय, शैली गुप्ता, रिया शुक्ला, शालिनी राव, स्वाती राव, नेहा पटेल शामिल रहें। वही अदिति शुक्ला ने सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान भी गया। जिनका साथ संस्कार शिशु शिक्षा निकेतन के छात्रों ने दिया।

मंच का संचालन ने वरिष्ठ पत्रकार सूरज प्यासी ने किया, इस दौरान ब्लाक जयसिंहनगर के साथी दिवाकर प्यासी देवा, जिला उपाध्यक्ष, पंकज पांडेय जिला सचिव, सुरेश चतुर्वेदी जिला सह-सचिव, राकेश गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष जयसिंहनगर, राजेश द्विवेदी ब्लाक महासचिव, स्वतंत्र शर्मा ब्लाक उपाध्यक्ष, राकेश अग्निहोत्री ब्लाक उपाध्यक्ष, बृज किशोर तिवारी कोषाध्यक्ष, अंगद तिवारी ब्लाक सचिव, रिलिक मिश्रा, निखिल राव ब्लाक सहसचिव, दीपक गर्ग, राजेश पांडेय, संतोष गुप्ता, भगीरथ केवट, नंद किशोर चतुर्वेदी, मनोज शुक्ला, दीप नारायण शुक्ला, रवि द्विवेदी, अभिषेक पटेल एवं विवेक चतुर्वेदी कार्यकारणी सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *