November 22, 2024

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में हिस्सा लेने 28 से 30 नवंबर तक हैदराबाद में

0

JOGI EXPRESS

इवांका का भारत दौरा : निजाम के महल में करेंगी डिनर

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहली बार भारत आ रही हैं। इस सम्मेलन का आयोजन 28 से 30 नवंबर के बीच हैदराबाद में हो रहा है। इवांका अपनी यात्रा के दौरान हैदराबाद की ऐतिहासिक जगहों का दौरा करेंगी और पुराने शहर के पकवानों का आनंद लेंगी। गौरतलब है कि इवांका हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में डिनर करेंगी। जिस होटल में वह डिनर करेंगी वो एक निजाम का पैलेस था जिसे अब होटल में तब्दील कर दिया गया है।

इवांका को सिल्वर और सोने की प्लेट में परोसा जाएगा खाना
– उनका खाना तैयार करने के लिए ताज होटल से अलग-अलग शेफ को बुलाया गया है। ये शेफ इवांका के लिए स्पेशल डिश तैयार करेंगे।
– इवांका को खाना सर्व करने के लिए सिल्वर और गोल्ड से बनी प्लेट इस्तेमाल की जाएंगी।
– इवांका के स्वागत के लिए बैंकॉक, इंडोनेशिया और बैंगलोर से फूल मंगाए गए हैं

फलकनुमा पैलेस में हुई थी सलमान खान की बहन की शादी
– सलमान खान की बहन अर्पिता का शादी भी फलकनुमा पैलेस में ही हुई थी।
– शादी में आए मेहमानों के लिए दुनिया के सबसे बड़े डाइनिंग टेबल पर 32 किस्म के हैदराबादी व्यंजन परोसे गए थे।
– इस शादी में आमिर खान, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, करीना, धर्मेंद्र, हेमामालिनी, मिका और हनी सिंह भी मौजूद थे।

भारत में इवांका ट्रंप का कार्यक्रम
-इवांका ‘वुमेन फर्स्ट, प्रोस्पेरिटी फॉर ऑल’ विषय पर संबोधित करेगी।
-वह 28 नवंबर की शाम को हैदराबाद में फलकनुमा पैलेस का दौरा करेंगी।
-वह न सिर्फ मोदी की मेजबानी में भोज में हिस्सा लेंगी बल्कि ओप्युलेंट पैलेस का भी दौरा करेंगी।
-इवांका, मोदी के साथ शीर्ष अमेरिकी और भारतीय अधिकारियों के साथ 101 सीटर डाइनिंग टेबल पर भोज का लुत्फ उठाएंगी।
-इवांका के हैदराबाद के दौरे में चारमीनार का दौरा भी शामिल है।
-इवांका चारमीनार में लाख से बनी चूड़ियों के लिए लोकप्रिय ‘लाडबाजार’ में शॉपिंग भी कर सकती हैं।

साभारः मिडिया पैशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *