व्ही.टी.पी. केन्द्र निर्धारित प्रशिक्षण लक्ष्य समय पर पूर्ण कराएं – कलेक्टर
JOGI EXPRESS
जिला कौशल विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अम्बिकापुर कलेक्टर श्रीमती किरण कोशल ने आज यहां जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्यमंत्री कौषल विकास योजना अंतर्गत शासकीय एवं निजी व्यवसाय प्रषिक्षण प्रदाता संस्था प्रभारियों की बैठक लेकर ट्रेडवार प्रषिक्षण हेतु निर्धारित लक्ष्य समय पर पूर्ण कराने निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं में बायोमैट्रिक अटेन्डेन्स मषीन खराब हैं उन्हें तत्काल सुधार कर प्रषिक्षणार्थियों की बायोमैट्रिक अटेन्डेन्स सुनिष्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि मैनपाट में टाउ प्रोसेसिंग यूनिट प्रारंभ किया जा रहा है जिसके लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रोसेसिंग की जानकारी तथा अपेक्षित प्रषिक्षण प्रदान करने हेतु कृषि विभाग व्ही.टी.पी. के माध्यम से दो बैच में प्रषिक्षण सत्र प्रारंभ कराएं। उन्होंने कहा कि प्रषिक्षण हेतु मैनपाट में ही सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराते हुए महिलाओं को प्रषिक्षण हेतु नामांकित करें। उन्होंने दिव्यांगजनों को लेदर बैग निर्माण में प्रषिक्षण देकर हुनरमंद बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को लेदर बैग निर्माण के लिए नामांकित व्ही.टी.पी. से समन्वय कर प्रषिक्षण हेतु आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने वन, जेल, मत्स्य, शासकीय आईटीआई, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रषिक्षण की धीमी गति से नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रषिक्षण बैच प्रारंभ करने के निर्देष दिए। साथ ही शासकीय आईटीआई द्वारा प्रषिक्षण नहीं कराए जाने पर अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने विष्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज में बायोमैट्रिक अटेन्डेन्स मषीन लंबे समय से सुधार नहीं कराए जाने तथा निर्धारित लक्ष्य से कम प्रषिक्षण देने हेतु कारण बताओं सूचना जारी करने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने सभी व्ही.टी.पी. केन्द्र संचालकां को स्पष्ट निर्देष देते हुए कहा कि अगले 15 दिवस में बायोमैट्रिक अटेन्डेन्स सहित प्रषिक्षणर्थियों की उपस्थिति में सुधार करें। उन्होंने कहा कि अब तक प्रषिक्षण प्रारंभ नहीं करने वाले संस्थाआें के पंजीयन निरस्त किए जाएंगे।
बैठक में बताया गया कि जिले में शासकीय विभागां द्वारा ट्रेडवार प्रषिक्षार्थियों की कुल संख्या 6 हजार 555 है जिसमें से उद्यानिकी विभाग को 410, कृषि विभाग को 420, वन विभाग को 730, पषु चिकित्सा सेवाएं को 500, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को 1 हजार 350, आईटीआई को 250, केन्द्रीय जेल को 731, लाईव्हलीहुड कॉलेज को 500, मत्स्य बीज प्रक्षेत्र को 100, समाज कल्याण विभाग को 150, पुलिस विभाग को 200, इंजीनियरिंग कॉलेज को 150, जिला चिकित्सालय प्रषिक्षण केन्द्र को 90 तथा ऑब्जर्वेषन होम को 20 हितग्राहियों को प्रषिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार निजी व्हीटीपीवार प्रषिक्षार्थियों की कुल संख्या 9 हजार 92 निर्धारित की गई है।
बैठक में जिला कौषल विकास प्राधिकरण के प्रभारी श्री तनवीर अहमद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. पाण्डेय, उप संचालक कृषि श्री एम.के.चौहान, उप संचालक उद्यान श्री अजय सिंह कुषवाहा, विष्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य श्री आर.एन. खरे सहित अन्य शासकीय एवं निजी व्ही.टी.पी. केन्द्र संचालकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।