गरीबों के मकान में बुलडोजर चलाने वाले ये न भूले इस बार बुलडोजर की ताकत जनता के पास है :भगवानु
जोगी एक्सपेस
रायपुर जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने नगर निगम रायपुर तथा प्रदेश सरकार के द्वारा शहर में विकास के नाम गरीबों के मकान को ढहाने तथा पक्षपात एवं अन्यायपूर्ण कार्यवाही की कड़ी आलोचना करते हुए कहा जिस तरीके से गरीबों के घरो मे सरकार के द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा हैं वह अग्रेंजीे हुकुमत से कम नहीं हैं, विकास के नाम पर सिर्फ झुग्गी बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हांकित कर निशाना बनाया जा रहा और उनके उचित व्यवस्थापन किए बिना ही गरीबों के आशियाना को उजाड़ा जा रहा हैं सरकार कार्यवाही करने के पूर्व प्राकृतिक न्याय सिध्दांतों का भी पालन नहीं कर रही हैं सुनवाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति की कार्यवाही की जा रही हैं जोकि न्याय प्रणाली को दूषित करती हैं, जबकि पीड़ितों के उचित व्यवस्थापन के संबंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अनेक न्याय निर्णयन दिए हैं और गाईड लाईन भी हैं। आगे भगवानू नायक ने कहा गर्मी माह और परीक्षा काल के दौरान सरकार की इस कार्यवाही से जहां बच्चों के शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं वहीं बेघर हो चुके पीड़ित परिवार अपने जान पहचान, रिश्तेदारों के यहां अस्थायी रूप से आश्रय लेने को मजबूर हैं और कई परिवार तो खुले आसमान के नीचे रातें गुजारने के लिए भी मजबूर हैं। सरकार के इस अलोकतांत्रिक कार्यवाही का जनता में भयंकर आक्रोश हैं और जनता आने वाले चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा, कांग्रेस के विरोध में और जनता कांग्रेस के पक्ष में बटन दबाकर बदला लेगी।