पाँच ठगराज पहुँचे जेल सोनहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,पुलिस को मिलेगा ईनाम रेंज के मुखिया ने की घोषणा
पाँच ठगराज पहुँचे जेल सोनहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,पुलिस को मिलेगा ईनाम रेंज के मुखिया ने की घोषणा
🔴आरोपियों से मोबाइल और 7 लाख नगद हुए बरामद
🔴आरोपी बिलासपुर के रहने वाले
⚫लगभग 14 लाख की ठगी कर चुके थे ठगराज
जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़
कोरिया / कोरिया जिले के इन दिनों ठगों के लिए मुसीबत बन गयी है। रेंज के मुखिया अपने अधिनस्थ थानों की रोज खबर ले रहे, जिस से सुस्त पड़ी पुलिस मे कसावट आनी लाजमी है,
वही पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए लगभग 14 लाख रूपए की ठगी के मामले मे 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोबाइल और 7 लाख रू बरामद किए है पकडे गए 5 आरोपियों में 3 आरोपी बिलासपुर के रहने वाले है, वहीं पुलिस की इस सफलता पर सरगुजा रेंज के मुखिया ने सोनहत थाना प्रभारी ए, एस पैकरा सहित नवीन दत्त तिवारी, राघवेन्द्र पुरी, ललित प्रधान को 25 हजार का नगद इनाम देने की घोषणा की ।
पुरे मामले का खुलासा करते हुए कोरिया पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि पिछले 11 फरवरी को किशोरी सोनहत निवासी पुरूषोत्तम नागवंशी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे खाते में बांध निर्माण का मुआवजा 14 लाख 22 हजार 301 रू जमा करवाया गया था तथा उसे 1 लाख 68 हजार 500 रू विकलांगता का मिला था जिसे वह अपने लडके के खाते में जमा करवाया था, दिनांक 16 नवंबर 16 से 1 फरवरी 2017 के बीच उसे खाते से मोबाइल बैंकिग के जरीए लगभग 14 लाख रू खाता क्र 3575454958 में ट्रांसफर कर लिए गए है। जिसके बाद पुलिस ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के हेड कैशियर दिलीप कुमार मार्को से पूछताछ शुरू की, जो कि केलो विहार चक्रधरपुर रायगढ का निवासी है,
जिसके बाद उसके 4 साथियों हितेन्द्र कुमार शर्मा पिता राजकुमार शर्मा दीनदयाल कालोनी बिलासपुर, सुशांत कुमार शर्मा पिता गजानंद शर्मा तारबहार रेलवे कालोनी बिलासपुर, सत्येन्द्र कुमार पाडेय पिता शत्रुघन कुमार पांडेय दीनदयाल कालोनी बिलासपुर और राजेश्वर यादव पिता सोमारू यादव निवासी मेड्रा सोनहत के लिंक का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार हेड कैशियर दिलीप मार्को द्वारा सत्येन्द्र पांडेय का अशोक कुमार के नाम से कूट रचना कर सत्येन्द्र पांडेय का फोटो लगाकर राजेश्वर यादव का पहचान पत्र लगाकर खाता 3575454958 खुलवाया गया। बैंक के हेड कैशियर द्वारा पहले उच्च अधिकारियों से एटीएम जारी करने के लिए संपर्क किया था, उसके बाद पुरूषोत्तम नागवंशी के खाते से हितेन्द्र शर्मा द्वारा मोबाइल खरीदा गया और मोबाइल नं. 7894959524 खाते में दर्ज करा मोबाइल बैंकिंग शुरू करवाया गया।और उसी माध्यम से पुरूषोत्तम नागवंशी के खाते से पैसा निकलना शुरू किये साथ ही एटीएम से बिलासपुर के दर्जनों दुकानों से खरीददारी भी करने लगे । 1 फरवरी को पुरूषोत्तम नागवंशी के खाते से लगभग 14 लाख रू ट्रांसफर किए गए और षडयंत्र पूर्वक पैसा भी निकाल लिया गया।
कार्यवाही के दौरान सुजीत कुमार पुलिस अधीक्षक कोरिया के सतत मार्गदर्शन के अधीन थाना प्रभारी सोनहत निरीक्षक आर0एस0पैकरा, प्र.आर. 98 नवीन दत्त तिवारी, आर. 446 राघवेन्द्र पुरी, आर. 535 ललित प्रधान द्वारा प्रकरण का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा कोरिया पुलिस को प्रोत्साहन हेतु रू0 25,000/- का नगद ईनाम की घोषणा की गयी है।
ए.एन .अशरफ़ी प्रदेश प्रतिनिधि जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़