धनपुरी ओसीएम रोडसेल में चल रहा बड़ा झोल, टेक्निकल इंस्पेक्टर सेन गुप्ता पर लगाया ट्रंस्पोर्टरों ने गंभीर आरोप
शहडोल -धनपुरी:सोहागपुर क्षेत्र में रोड सेल में भरस्टाचारियो की कमी नही है, एक खोजो पचास सामने निकल कर आते है, एस ई सी एल अपने उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखती है, परंतू इस मिनी रत्न कंपनी का बंटाधार करने में एस ई के भ्रस्ट अधिकारी ही ज़ब शामिल हो तो फिर आपकी शिकायत पर कार्यवाही करेगा कौन?
यह एक बड़ा प्रश्न है जिसका जवाब शायद इस कंपनी के डायरेक्टर भी देने से कतराते है।
धनपुरी ओसीएम में रोडसेल के नाम पर उपभोक्ताओं से जम कर अवैध कामाई में लगे तकनीकी निरीक्षक की इन दिनों चांदी कट रही है, वही ट्रंस्पोर्टरों ने नाम न छापने की शर्त पर आरोप लगाते हुए बताया कि गेट में इंट्री से लेकर कांटा(वजन कराने) से लेकर गाड़ी लोड करवाने तक मे हजारों रुपए का चढ़ावा जब तक इन अधिकारियों को नही दिया जाता तब तक वो नाहक में ही आपको परेशान करते रहते है, कभी इंसोरेंस, तो कभी फिटनेस, और न जाने कितने आरोप लगा कर मोटर मालिको को परेशान किया जा रहा है।
हराम की कमाई से साहब के बच्चे पढ़ेंगे ईमानदारी का पाठ, धनपुरी ओसीएम रोडसेल में फिर चालू हुआ भ्रष्टाचार
धनपुरी बीते दिनों अखबार की सुर्खियां बटोरने वाले कलारी भ्रस्ट अधिकारियों की लंबी सूची जारी की थी जिस पर अधिकारियों को शर्मसार होने की जगह ठहाके लगाते देखना बड़ा अजीब सा महसूस हुआ कोयले की काली कमाई से अपने घरों के दिए रोशन करने वाले कलारी(एस ई सी एल)के अधिकारी कर्मचारी बेहयाई की चादर में अपना कलंक छुपाने में लगे है, सूत्रों की माने तो धनपुरी ओसीएम में रोडसेल के उपभोक्ताओं का खून चूसने के लिए गुप्ता जी पुनः सक्रिय होगए है। मिली जानकारी के मुताबिक साहब बीमार थे जिस कारण अब स्वस्थ की देखभाल करने से पहले अवैध वसूली की लम्बी चौड़ी लिस्ट कोयला उपभोक्ताओं को सौप दी गई है, इस अवैध वसूली में कही हाँथ काले न हो जाए इस लिए गुप्ता साहब ने गुप्त रूप से मैडम को वसूली का जिम्मा सौंपा दिया है।
तौल कांटे , गेटपास, टारेक्स, और प्रतिटन के हिसाब से मैडम इन दिनों वसूली कर रही है, सूत्रों की माने तो गुप्ता जी का सख्त आदेश जारी हुआ है कि दीपावली से पहले सभी ट्रांसपोर्टर अपना बकाया जमा करवा दे नही तो आने वाली दिक्कतों का सामना करने को तैयार रहे, वही अब इन अवैध कामाई से अधिकारियों के बच्चो की उच्च शिक्षा भी शुरू होने जा रही है, कोरोनकाल की वजह से साहब खामोश थे वर्ना किसी ट्रांसपोर्टर की क्या मज़ाल बिना दक्षिण दिए कलारी के आस पास भी फटक जाए
उपभोक्ताओं से अवैध वसूली
ट्रंस्पोर्टरों ने बताया कि जीएम ऑफिस में डीओ एलाऊ करवाने पर 50 रुपए टन देना पड़ता है।
तभी आपके डीओ को संबंधित खदान भेजा जाता है, जहाँ फिर ट्रकों के मध्य से कोयला गंतव्य स्थान की ओर भेज जाता है, कॉलरी डीओ पहुचने के बाद 60 रुपए टन मशीन की लोडिंग, गेट इंट्री के लिए 50रुपए,, फिर कांटा में खाली गाड़ी का वजन करवाया जाता है जहाँ पर 50 रुपए लिया जाता है। उसके बाद धनपुरी ओसीएम में पदस्थ तकनीकी निरीक्षक को 50 रुपए टन चढ़ोत्तरी देने के बाद ही ट्रकों को खदान से निकलने की अनुमति मिलती है।
इनकी माने तो
कुछ ट्रंस्पोर्टरों ने बताया कि यदि आपको ऊपर दी गई समस्त जानकारी गलत य भ्रामक य बदनाम करने की साज़िश प्रतीत हो रही है तो आप गुप्त रूप से इसकी जाँच करवा लीजिए दूध का दूध और पानी का पानी साफ पता चल जाएगा, सोहागपुर एरिया से वसूली का पैसा बिलासपुर मुख्यालय तक जाता है कौन इसकी जाँच करेगा? रोडसेल में किसी का दामन पाक साफ नही है साहेब, जब इस बावत हमारे रिपोर्टर बातचीत कर रहे थे तो इनकी सारी रिकार्डिंग उनके मोबाइल पर सुरक्षित हो रही थी
इनका कहना है…
एसईसीएल में पूर्व के नियमों के अनुसार कार्य किया जाता है यदि किसी भी उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की अड़चन दिक्कत या परेशानी आती है तो पहले से एसईसीएल में मौजूद प्रबंधन के समक्ष अपने सुझाव व शिकायतें कर सकते हैं निश्चित तौर पर उसने कार्यवाही की जावेगी
मिलिंद चाँद
पी. आर. ओ. बिलासपुर मुख्यालय