अवैध शराब व अवैध नशीले मादक पदार्थों की बिक्री करने वालो के विरूद्ध पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही, अपराधियो में ख़ौफ़
संजीव गुप्ता की रिपोर्ट
कोरिया! जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला एवं चिरमिरी नगर पुलिस अधीक्षक पी. पी. सिंह के मार्गदर्शन में चिरमिरी थाना प्रभारी अनिल साहू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अवैध शराब व अवैध नशीले मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है
इसी दौरान दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर उक्त आरोपी अर्जुन प्रसाद सोनी आ० राजकुमार सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी बगनच्चा दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी के पास से 75 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 900/- रूपये व अन्य आरोपी लाल चौधरी पिता सुखलाल चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन बर्फ दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी के कब्जे से 10 ग्राम गाजा जिसकी कीमत 150 रुपए सहित चिलम को भी बरामद कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 293/20 धारा 27 एनडीपीएस एवं अपराध क्रमांक 394/20 धारा 36(च) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई |
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी अनिल साहू, उ.नि. सुनील सिंह, स.उ.नि. मिंज, सउनि कुशवाहा, आरक्षक भानू प्रताप, दिनेश कुमार, वसीम रजा की सराहनीय भूमिका रही |