November 22, 2024

छात्र हित के माँगो को लेकर छात्र संगठन जोगी ने सौपा कुलसचिव को ज्ञापन

0

JOGI EXPRESS

  अंबिकापुर:अजय तिवारी  छत्तीशगढ़ छात्र संगठन जोगी के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल  ने आज  मंगलवार को कुलपति के नाम कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक पीजी कक्षाओं के रिवेल के परिणाम घोषित नही हुए है जबकि परीक्षा सम्पन्न हुए 5 से 6 महीने हो चुके हैं व साथ ही अधिकतर कक्षाओं के पूरक के परिणाम घोषित नही किए हैं जिससे छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसमे  प्रथम मुख्य समस्या है कि इस वर्ष भी प्राइवेट की परीक्षाएँ हेतु प्रैक्टिकल विषयों का पंजीयन प्रारम्भ हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गयी है परन्तु पूरक का परिणाम घोषित न होने से वे सभी छात्र असमंजस की स्थिति में हैं , अतः जल्द से जल्द पूरक के परिणाम घोषित किए जाएं अथवा पंजीयन की तिथि बढ़ाई जाए  तथा दूसरी समस्या सरगुजा विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न महाविद्यालयों में प्राइवेट के परीक्षार्थियों से महाविद्यालय विकास शुल्क के नाम से हर वर्ष प्रति छात्र 500 से 700 रुपये वसूल किए जाते हैं जिसकी शिकायत पहले भी कई बार की जा चुकी है परंतु इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक कोई कार्यवाही नही कर पाया है , जब विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से  परीक्षा से संबंधित पूर्ण शुल्क चालान के माध्यम से जमा करवा दिया जाता है फिर प्राइवेट कॉलेजों द्वारा पुनः अतिरिक्त शुल्क क्यों लिया जा रहा है तथा विश्वविद्यालय प्रशासन बार बार शिकायत होने पर भी इस विषय पर मौन क्यों है , यह सवाल विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है । अगर इस वर्ष भी छात्रों से अवैध वसूली जारी रही तो छात्र संगठन जोगी इसका कड़ा विरोध करेगा ,जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी ।
उक्त मांगों को लेकर छात्र संगठन जोगी ने ज्ञापन सौंपा जिसके पश्चात कुलसचिव महोदय ने आश्वाशन दिया कि एक हफ्ते के अंदर सभी पूरक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे व जिन कक्षाओं के परिणाम नही आ पाएंगे उनके परीक्षा फॉर्म की तिथि बढा दी जाएगी । तथा साथ ही यह आश्वाशन भी दिया कि अगले  एक्सिक्यूटिव कौंसिल के बैठक में प्राइवेट कॉलेजों द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली के मामले को भी रखा जाएगा । इस दौरान आमिर सुहैल , नीरज गुप्ता ,अकरम ,सफी एहमद , राहुल सर्जल ,चंदन सोनवानी ,मिथलेश राजवाड़े ,ऋषभ राज कश्यप ,महेंद्र कुमार मिंज ,नीलेश चौहान ,गणेश तिरकी ,सुनील मिश्रा ,सुभाष गुप्ता ,संजू ,इंद्रदेव राजवाड़े ,सूरज सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *