जैतहरी नगर परिषद की मुसीबतें कम होने का नही ले रही नाम,अब 10 पार्षदों ने खोला मोर्चा
नरेश पंजवानी जैतहरी की रिपोर्ट
जैतहरी। नगर परिषद के जिम्मेदारों की अब मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि जिन 15 पार्षदों के बलबूते परिषद चल रही है वही अब परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है आज 6 अक्टूबर को 10 पार्षद जिसमे कुछ पी आई सी मेम्बर भी है उन्होंने वार्ड 2 के पार्षद कन्हिया लहगीर के नेतृत्व में 7 बिन्दुयो में नगर परिषद से सवाल पूंछे है।
आइए जानते है क्या है सवाल
नगर परिषद के पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बिंदुवार जानकारी में मांगी है
कि 1 जनवरी 2018 से 30 सितंबर 2020 तक के समस्त पीआईसी में पारित प्रस्ताव की सत्य प्रतिलिपि ,1 जनवरी 2018 से 30 सितंबर 2020 तक जितनी भी सामग्री पी आई सी प्रस्ताव या अन्य किसी भी माध्यम से खरीदी गई है उसके समस्त भुगतान की सत्यप्रतिलिपि ,1 जनवरी 18 से 30 सितंबर 2020 तक दैनिक वेतन श्रमिक कर्मचारियों की सूची वेतन भुगतान का विवरण उपलब्ध कराये,1 जनवरी 2018 से 30 सितंबर 2020 तक पेयजल व्यवस्था तथा विद्युत सामग्री के क्रय एवं मरम्मत कार्य का विवरण की सत्य प्रतिलिपि सहित बिल बाउचर व निकाय के द्वारा किए गए वाहन की संपूर्ण प्रतिलिपि सहित बिल वाउचर , 1 जनवरी 2018 से 30 सितंबर 2020 तक के वाहनों के व्यय की जानकारी ,1 जनवरी 2018 से 30 सितंबर 2020 तक फ्लेक्स बैनर व स्वागत समारोह टेंट में किया गया व्यय की एवं समस्त की सत्य प्रतिलिपि बिल वाउचर की जानकारी मांग की आपको बता दें नगर परिषद के पार्षदों को नगर पालिका में पी आई सी मेंबरों को अंधेरे में रखकर करोड़ों रुपए की अवैध खरीदी होने की आशंका है जिसकी जानकारी किसी भी तरीके से पार्षदों को नहीं दी गई है जिससे खिन्न होकर नगर परिषद के पार्षदों के द्वारा यह कदम उठाया गया है।
अब देखने है कि इस नगर परिषद जो आज दिनाँक तक सूचना का अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी देेने मेंं आनाकानी करती नज़र आती थी अब वह क्या जवाब प्रतिनिधियों को देती है, यह आने वाला समय तय करेगा