रंग लाई सांसद हिमाद्रि सिंह की मेहनत, एक तारीख़ से होगा अमरकंटक एक्सप्रेस का सुचारू रूप से परिचालन
शहडोल संभाग में दिखी खुशी की लहर, लोगो ने दी एक दूसरे को बधाई
अमरकंटक एक्सप्रेस शुरू होने से व्यपारी वर्ग को मिलेगी राहत
ईलाज के लिए अब नही करना पड़ेगा पर्यवेट गाड़ियों का इंतज़ार
शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह ने शहडोल संभाग वासियों को दीपावली से पहले तोहफा दिया, शहडोल संभाग वासियों की तकलीफों को महसूस करते हुए एक बड़ी राहत प्रदान की है। श्रीमती सिंह ने पुरजोर तरीके से अपनी बात को रखा और संभाग के लिए यात्री ट्रेन की मांग की जिस पर जिसे दो पखवाड़े के भीतर ही रेल मंत्रालय द्वारा अमरकंटक एक्सप्रेस को चलाये जाने की मंजूरी दे दी।
दुर्ग से भोपाल और भोपाल से दुर्ग तक जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस संभाग के कारोबारियों और यात्रियों के लिए सबसे सुविधाजनक ट्रेन है जिसके परिचालन शुरू होने से क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया और सांसद हिमाद्रि सिंह को धन्यवाद प्रेषित किया।
हिमाद्रि सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी बात की और क्षेत्र के लिए एक अदद ट्रेन की मांग की जिसे गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्रालय द्वारा क्षेत्र के लिए ट्रेन के परिचालन की अनुमति प्रदान की, सांसद प्रतिनिधि मोहन सोनी ने बताया कि जनता की समस्यों से मैं सांसद महोदया को अवगत करवा कर उस दिशा में ठोश पहल की माँग करता हूँ, मैं नगर ही नही समूचे संभाग वासियों की ओर से सांसद महोदया का आभार व्यक्त करता हूं, जनता की कसौटी पर खरा उतरना ही भाजपा का लक्ष्य है जो हमारी पार्टी पूरी निष्ठा के साथ निभा रही, सांसद प्रतिनिधि मोहन सोनी के साथ ही नगर के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सासंद हिमाद्रि सिंह के इस कार्य के लिए साधुवाद ज्ञापित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य के साथ शहडोल संभाग की उन्नति और प्रगति की कामना की,