लॉकडाउन के चौथे दिन पुलिस ने की सख्ती, अनावश्यक घूमने वाले 24 लोगों पर कार्यवाही
रायपुर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन रायपुर द्वारा लगाए गए lockdown को सफल बनाए जाने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय यादव द्वारा शहर के सभी entry-point एवं प्रमुख चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर अनावश्यक घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर श्री लखन पटेल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस द्वारा आज लगातार चौथे दिन शहर के 40 चेकिंग प्वाइंट पर शक्ति के साथ चेकिंग कार्यवाही की जा रही है तथा अनावश्यक घूमने वाले लोगों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत जब्ती की कार्यवाही की जा रही है
बता दें कि पिछले 3 दिनों से सभी प्वाइंटों पर लोगों को समझाइश दिया जा रहा था किंतु समझाइस के बावजूद लोग अनावश्यक रूप से घरों से निकलने वाले 90 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर वाहन जप्त की गई, साथ ही बिना कारण के बाहर घूमने वाले 24 लोगों पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 269,270 के तहत कार्यवाही कर 19 प्रकरण दर्ज़ किया गया !
अपील:- रायपुर पुलिस आम नागरिकों एवं सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी लॉकडाउन नियमों के नियमों का पालन करें।