December 14, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़:सट्टा किंग संतु पुलिस गिरफ्त, में जल्द करेगी पुलिस मामले का खुलासा..!!

0
IMG-20200926-WA0023

पुलिस अधीक्षक सतेंद्र शुक्ला की इस कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप

शहडोल-बुढार,आईपीएल सट्टे के आरोप में संतलाल गिरफ्तार अभी वजीर और अन्य प्यादे बाहर शहडोल बीते दिनों चालू है आईपीएल के बाद एक बार फिर पूरे जिले सहित देश में आईपीएल का सट्टा पूरे शबाब पर है कोयलांचल में भी सट्टे के कारोबार में पुराने कारोबारियों ने दांव खेलना शुरू कर दिया है कोयलांचल में वर्षों से सट्टे के कारोबार में जड़े जमा चुकी तिकड़ी के एक होने को तो पुलिस ने बीते राज्य कर लिया है वही अभी इस पूरे सिंधी गेट के वजीर हाथी घोड़े और अन्य प्यादे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है उड़ान पुलिस ने बीती रात कॉलेज कॉलोनी स्थित आवास से संतलाल जयसवाल और संतु को क्रिकेट के सट्टे खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा भी जप्त किया है हालांकि इस संबंध में पुलिस की ओर से अभी किसी भी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया में खबर सरगम है गौरतलब है कि संतलाल जाके तथाकथित संजय
संजय और प्रकाश नाम के एक कारोबारी बीते 2 से 3 सालों के दौरान अचानक ही सुर्खियों में आए लगातार मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर भी यह आवाज उठती रही कि अचानक इनके पास कहां से कुबेर का खजाना हाथ लग गया करोड़ों की जमीन लाखों के बंगले और लाखों की लग्जरी गाड़ियां गाड़ियों का शौक रखने वाली कथित टिप्पणी के एक हिस्से को तो पुलिस ने पकड़ लिया है सवाल ये उठता है कि पुलिस की जांच में संजय और प्रकाश कहां तक पहुंचते हैं संजय के संदर्भ में यह भी आरोप रहे हैं कि पूर्व में अनूपपुर जिले के ग्राम देवरा में रहने वाले संजय ने गांजे के कारोबार में यहां से उड़ीसा तक ऐसी पैड बनाई कि आसपास के दर्जनों जिले के गांजा कारोबारी उसे पीछे रह गए खबर तो यह भी है कि पुलिस अधीक्षक सतीश शुक्ला के यहां नशे के खिलाफ अभियान चलाए जाने के बाद संजय ने फिलहाल इस काम से अपने आपको बाहर कर लिया था लेकिन क्रिकेट के सकते हैं और उससे होने वाली बेहिसाब कमाई से अपने आपको अलग नहीं कर पाए सच क्या है यह तो समय ही बताएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed