जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षा छेत्र में अग्रणी,शिक्षा के छेत्र में गढ़ रहा नए आयाम
बालाघाट, मध्यप्रदेश देश में अग्रणी शिक्षण संस्थान जवाहर नवोदय विद्यालय अपनी विशेष पहचान बनाए हुए हैं यहां के अध्ययन रत छात्र छात्राएं देश दुनिया में अपनी बेहतर सेवाएं देकर इस संस्थान को निश्चित ही देश को गौरवान्वित कर रहे हैं ।।
आज ही के दिन देश के सातवें और भारत रत्न से सम्मानित प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन देश में सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि देश में समरूपता सद्भावना और रिश्तों में मिठास के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जा सके शिक्षा और तकनीकी को नया आयाम मिला था इनके कार्यकाल में जिसे आज नवोदय के विद्यार्थियों द्वारा चरितार्थ किया जा रहा है। आज बालाघाट जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय जो के वारासिवनी में स्तिथ है वहां भी सम्मान स्वरूप कार्यक्रम आयोजित किया और फूल माला पहनाकर कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को लेखन सामग्री एवम् पाठयपुस्तक का वितरण किया गया और वर्तमान में कोरोना से आई समस्या से निपटने के लिए सभी सरकारी निर्देशों के पालन वा सुरक्षा की विशेष जिम्मेवारी के लिए सुझाव देते हुए प्राचार्य श्रीमती पूनम राज शर्मा ने सभी को बधाइयां दी और समय को सदुपयोग करने के लिए कहा ।
विद्यालय के शिक्षक श्री अयाज़ अंसारी ने पुस्तकालय और पुस्तकों के वितरण के लिए निर्देश देते हुए कहा के कक्षानुसार ही ये सामग्री वितरित की जाएगी ताकि सामाजिक दूरी और अन्य नियमो का पालन किया जा सके साथ ही श्री अशोक कुमार, ओम खोंड़, रवि आर्मों, दीपेश जैन जी के द्वारा विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकरियां प्रदान कि गई वरिष्ठ विद्यार्थियों को समझाइश के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवम् इसके लिए अपनी कर्तव्य निष्ठ ता का जरूर परिचय दिया करें बताया गया
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ साथ विद्यार्थी और उनके पालक श्री सुनील ढोके शामिल हुए ।।