November 23, 2024

खेतड़ी बसई के भामाशाह भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने तीजा-पोला तिहार पर साधा निशाना

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के बहु-बेटियों को दिया सम्मान तो तड़प उठे भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को अपने छत्तीसगढ़ी संस्कृति विरोधी बयान पर प्रदेश के तीजा उपवास रहने वाली लाखो-करोड़ो बहु-बेटियों के सामने खेद प्रकट करना चाहिये

भाजपा राज में छत्तीसगढ़ी तिहार केवल इवेंट मैनेजमेंट था अब कांग्रेस शासन काल में हकीकत में मनाया जा रहा है

तीजा-पोला तिहार के विरोध के बहाने बृजमोहन ने साधा छत्तीसगढ़ संस्कृति पर निशाना-विकास तिवारी

रायपुर/19 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी भाजपा के पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा 1 मई को अपना जन्मदिन अपने सरकारी बंगले में भव्य रूप से मनाया गया और पूरे प्रदेश से उनके हजारों समर्थक दिन भर उन्हें बधाई देने के लिए पाता लगाते पहुंचे हुए थे जबकि उस समय पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई थी उसी समय कोरोना महामारी तेजी से छत्तीसगढ़ राज्य में पैर फैला रही थी यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि 1 मई के इसी कार्यक्रम के बाद रायपुर शहर में कोरोना कोविड-19 वायरस का फैलाव बहुत तेजी के साथ हुआ क्योंकि उस दिन पूरे प्रदेश से भाजपा कार्यकर्ता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे थे।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि जहां एक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र को ढोंग करार दिया और छत्तीसगढ़ी भाषा का अपमान किया वही राजस्थान के खेतड़ी बसई के भामाशाह, प्रदेश के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर माता-बहनों द्वारा तीजा-पोला के कार्यक्रम पर तंज कसना यह भाजपा के छत्तीसगढ़ के संस्कृति का अपमान करने जैसा है।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पंद्रह सालो तक छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति,भाषा को हाशिये में रखने वाले भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को अपने छत्तीसगढ़ी संस्कृति विरोधी बयान पर प्रदेश के तीजा उपवास रहने वाली लाखो-करोड़ो बहु-बेटियों के सामने खेद प्रकट करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *