December 6, 2025

तुरमा प्राथमिक शाला के अध्यक्ष अशोक अनंत ने मोहल्ला क्लास में छात्र छत्राओं को किया मास्क का वितरण

0
IMG-20200819-WA0011

अर्जुनी – भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुरमा के शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु मोहल्ला क्लास आयोजित कर अध्ययन अध्यापन का कार्य किया जा रहा है ,ज्ञात हो की कोरोना महामारी की भयावहक स्थिति में अभी कुछ भी सामान्य नही हो पाया है जिसके चलते राज्य स्कूल विभाग द्वारा मोहल्ला स्कूल के चलाकर अध्यापन कार्य किया जा रहा है जिसमे ग्राम तुरमा में यदु भवन में संचालित मोहल्ला क्लास में शासकीय प्राथमिक शाला तुरमा के अध्यक्ष अशोक अनन्त के द्वारा संक्रमण के बचाव हेतु मास्क का वितरण छात्र छात्राओं व शिक्षकों में किया गया । इस दौरान उपस्थित सदस्य गण सहित प्रधान पाठक आर.पी साहू, शिक्षक सुरेन्द्र कुमार वर्मा ,शेखर वर्मा , कुमार डिसूजा ,कन्हैया लाल श्रीवास शिक्षिका – किरण डिसूजा, भावना फेकर
शिक्षक सारथी -खेमनाथ निषाद तुरमा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *