कलेक्टर ने किया जिला जेल का निरीक्षण जेल परिसर में सुगंधित पुष्प एवं संघन वृक्षों का कराए रोपण- डाॅ. सतेन्द्र सिंह
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल 12 अगस्त 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज जिला जेल का निरीक्षण किया। इस मौके पर जेल अधीक्षक ने कलेक्टर को जानकारी दी कि आज की स्थिति मंे 62 पुरूष एवं 2 महिला कैदी, 270 पुरूष 46 महिला हवालाति सहित 380 लोग जेल में है जिनके साथ 12 बच्चे भी है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ0 व्हीएस बारिया, जेल अधीक्षक श्री जीएल नेटी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी डाॅ0 अंषुमन सोनारे, जेलर श्री हरपाल सिंह राठौर, डाॅ0 मुकुन्द्र चतुर्वेदी सहित जेल विभाग का स्टाफ मौजूद था।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जेल के बार्ड. कं्र0 2,3,4 एवं महिला वार्डाें का भी अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होने कैदियांे हेतु पानी, साबुन सहित शौचालय आदि व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली । पानी की समुचित व्यवस्था नही पाये जाने पर उन्होने जेल अधीक्षक को शीघ्र समुचित जल व्यवस्था चैबीसांे घण्टे बनाए रखने के निर्देष दिए। जेल के अंदर आॅगन वर्षाकाल में काई लग जाने से निजात पाने हेतु गिटटी का चूरा डलवाने के निर्देष सीएमओ नगरपालिका को दिए। उन्होने जेल के अंदर औषधालय, पुस्तकालय तथा महिला वार्डाें का भी निरीक्षण किया तथा कटहल, आम मुनगा आदि पौधों का रोपण कराने एवं सुगंधित पुष्प लगवाने के निर्देष दिए। उन्होने कैदियों स्वास्थ्य के बारे में भी पूछताछ की तथा उन्हें उपलब्ध कराएॅ जाने वाले भोजन इत्यादि की विधिवत जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि कैदियों को स्वच्छ एवं गरम भोजन उपलब्ध कराया जाएॅ तथा उनके साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए जेल के अंदर सोषल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजर इत्यादि कराने के निर्देष भी जेल अधीक्षक को दिए।