कोरोना से संक्रमित मरीजों को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में तत्काल भर्ती कराए, कमिश्नर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल 10 अगस्त 2020- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को 9 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता मंे हुई वीडिया काॅन्फ्रेंसिंग मे दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए निर्देशित किया गया है कि शहडोल संभाग में कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों को उचित समय पर उच्च स्तर के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में रेफरल किया जाएॅ तो मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। कमिश्नर ने निर्देश दिए हेै कि इस दिशा में सभी कलेक्टर्स समय पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएॅ। कोविड केयर सेंटर से यह डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर शहडोल में रेफरल हेतु बीएलएस एम्बुलेंस की व्यवस्था 24ग7 करते हुए एम्बुलेंस कर्मचारियों का चिन्हाकंन पूर्व से ही नियोजित कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएॅ, गंभीर मरीजों के रेफरल के साथ केस रिकार्ड विगत 3 दिवस का आॅक्सीजन सेचुरेशन, बीपी आदि की रिपोर्ट संलग्न कर मरीज के साथ भेजी जावें, गंभीर मरीजों के रेफरल हेतु उच्च डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के साथ लिंकेज सिस्टम स्थापित किया जाएॅ एवं रेफरल की सूचना शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में पदस्थ डाॅ. नागेन्द्र सिंह, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, जनरल सर्जरी विभाग एवं नोडल अधिकारी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर शहडोल के मोबाईल नम्बर 9926409802 को दिये जाने के निर्देश कमिश्नर ने दिए। कमिश्नर ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार के दौरान सतत निगरानी की जाए साथ ही उपचार में आवश्यक उचित मार्गदर्शन हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल डाॅ. जीतेन्द्र शर्मा, सहायक प्राध्यापाक, जनरल मेडिसिन विभाग का मो. न. 8839513120 से सम्पर्क करने के निर्देश दिए।