गंडई क्षेत्र के 09 पुराने नामी जुआरी नगदी रकम सहित गिरफ्तार
JOGI EXPRESS
गंडई पंडरिया,एस चतुर्वेदी – नगर में बीते रात करीबन 8 बजे संदीप जैन की मकान पर हो रहे अवैध जुआ के खिलाफ कार्रवाई कर गंडई पुलिस ने 9 जुवारियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा दिया । पकड़े गए जुवारियों का कई मामले में शामिल होने की बात पुलिस ने बताया।
विदित हो कि प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, राजेश अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, प्रफुल्ल ठाकुर अति0 पुलिस अधी0 डोंगरगढ्, के मार्ग निर्देशन में जितेन्द्र खुंटे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई एवं थाना प्रभारी गंडई विजय चेलक व स्टाफ द्वारा अवैध जुआ के खिलाफ रेड कार्यवाही किया गया।
गंडई पुलिस ने बताया कि 14/11/17 को रात्रि 20:00 बजे मुखबीर से सूचना मिली थी कि दुर्ग रोड गंडई निवासी संदीप जैन के मकान के अंदर अवैध रूप से जुआ चल रहा है। जिस पर संदीप जैन के मकान में तत्काल गंडई पुलिस एवं स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर आरोपी संदीप जैन पिता गौतम चंद जैन उम्र 39 साल साकिन वार्ड 15 दुर्ग रोड गंडई से 6710 रू0,अमीन सोलंकी पिता ग्यासु सोलंकी उम्र 25 साल साकिन वार्ड 07 शासकीय अस्पताल के सामने गंडई से 5350 रू0, अतुल अग्रवाल पिता प्रेमचंद अग्रवाल उम्र 35 साल साकिन वार्ड 11 मेन चौक गंडई से 8770 रू0, चंद्रेश जैन पिता शिवलाल जैन उम्र 31 साल साकिन वार्ड 06 कोपेभाठा गंडई से 7650 रू0, घनश्याम राजवर पिता स्व0 रामा राजवर उम्र 34 साल साकिन वार्ड 09, टू हन्ड्रेड युनिट अहिवारा नंदनी थाना नंदनी जिला दुर्ग से 9850 रू0, पन्ना जांगड़े पिता सोनू जांगड़े उम्र 14 साल साकिन भिभौरी थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम से 4330 रू0, राजा देवांगन पिता शत्रुहन देवांगन उम्र 23 साल साकिन वार्ड 13 टिकरीपारा गंडई से 7750 रू0, इमरान खान उर्फ इम्मु पिता मोहम्मद खान उम्र 25 साल साकिन वार्ड 09 महामाईपारा गंडई से 5930 रू0, और लिकेश मारकंडे पिता अश्वनी मारकंडे उम्र 19 साल साकिन वार्ड 08 रावणपारा गंडई से 8070 रू0 उक्त सभी जुआरियों से कुल रकम 64410 रू0, दो सेट 52 पत्ती तास, 05 नग मोबाईल सेट एवं 04 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है। अभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना गंडई ने अपराध क्रमांक 283/17 पंजीबद्ध किया गया एवं उक्त सभी जुवारियों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।