वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नोड़ल अधिकारी ने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समीक्षा
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
जिले के योजनान्तर्गत किये गए कार्य पर जिला नोड़ल अधिकारी ने प्रगति की प्रसन्नता
शहडोल 06 अगस्त 2020- केन्द्रीय निर्देषक एफसीआई एवं जिला नोड़ल अधिकारी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना श्री विजय कुमार सिंह द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत जिले में चल रही 25 बिन्दुओं पर गतिविधियों की समीक्षा की। वीडियो कान्फं्रेसिंग में कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, महाप्रबंधक प्रधानमंत्रंी सड़क योजना श्री जे.के गुप्ता, प्रबंधक राष्ट्रीय राज्य मार्ग श्री एन.के. वर्वें, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एच.एस. धुर्वे , सहायक संचालक उद्यान श्री मदन सिंह परस्ते सहित वन विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।
कलेक्टर सभागार में आयोजित इस वीडिया काॅन्फ्रंेसिंग में कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने जिले में चल रही 25 बिन्दुओं में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि गौषाला निर्माण को भी इन्ही गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है। पंचायत भवन, आॅगनवाड़ी तथा सामुदायिक शौचालय आदि के कार्य प्रगति में है, वन विभाग कैम्पा योजना के अन्तर्गत द्वारा इस हफ्ते लगभग 41 हजार पौधों के लिए 22 हजार 241 मानव कार्य दिवस आधारित वृक्षारोपण किया गया। इसी प्रकार उद्यान गतिविधियो के अन्तर्गत 1 फारेस्ट एवं 2 उद्यान विभाग की एसएसजी के कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत 11 सड़क का कार्य पूरा कर लिया गया है, जल मिषन के 4 कार्य पूर्ण कर लिये गए है एवं खेत, तालाब योजना के अन्तर्गत 64 कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार रेल्वे द्वारा 02 कार्य प्रस्तावित किये गए है तथा 23 सोलर पंप का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट खाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल संरक्षण एवं संवर्धन, पषु सेड़ आदि के कार्य प्रगति पर है। केन्द्रीय निर्देषक एफसीआई एवं जिला नोड़ल अधिकारी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना श्री विजय कुमार सिंह ने जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत अब तक की प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसी गति से कार्य करने के लिए निर्देषित किया है और कहा है कि निर्धारित समयावधि में शहडोल जिला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत सभी गतिविधियों में अपनी शत प्रतिषत उपलब्धि सुनिष्चित करेगा।