शासकीय सेवको को मुख्यालय से बाहर जाना प्रतिबंधित- कलेक्टर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल 04 अगस्त 2020- समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए कन्ही भी परिस्थितयों मंे मुख्यालय छोड़कर बाहर न जायें तथा यदि बिना बताएॅ काई भी शासकीय कर्मचारी बाहर जाना पाया गया और जाॅच में कोरोना संक्रमित हुआ तो उसे निलंबन की कार्यवाही से गुजरना पडे़गा। उन्होनंे कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति दिनप्रतिदिन खराब हो रही है, ऐसे समय मंे साॅवधानी और सर्तकता के साथ-साथ सोषल डिस्टेसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग तथा बार-बार हाथो धुलाई करना एवं शरीरिक क्षमताओं को बढ़ाने हेतु सभी ऐतिहातिक कदम उठायें जाना आवष्यक हो गया है। कलेक्टर ने कहा है कि वैष्विक विपदा के समय शासन को सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु शासकीय सेवक ही प्रमुख अंग होते है इस कारण उनका दायित्व है कि वे स्वस्थ्य रहे तभी शासन के सौपे सभी दायित्वो का निर्वहन सक्षमतापूर्वक कर सकेगे।