अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर ओवैसी ने कसा तंज तो प्रियंका ने बताया राष्ट्रीय एकता का अवसर
नई दिल्ली : बरसो से चले आ रहे राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवाद को विराम लगने के बाद अब मंदिर निर्माण की रह में कोई रोड़ा नहीं है. ऐसे में सरकार ने भी राम मंदिर के निर्माण के लिए तयारी पूर्ण कर ली है और कल यंही 5 अगस्त को राम जन्म भूमि में मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने जा रहा है. राम मंदिर निर्माण पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की पार्टिया श्रेय लेने में पीछे नहीं है. ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है. ओवैसी ने अपने ट्वीट में तंज कसते बाबरी मस्जिद विद्वंश की बात कही है.
वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर कहा की सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु राम नाम का सार है। राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं।
भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने।