November 23, 2024

रक्षाबंधन, ईदुज्जुहा, जन्माष्टमी और कज्जलिया त्यौहार मनाए जायेगें घरो में ही- कलेक्टर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

शहडोल 27 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह की अगुवाई में आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री रमेष सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, उपाध्यक्ष नगर पलिका श्री कुलदीप निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी, कमाण्डेंड होमगार्ड श्री आर0के0 शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री इन्द्रजीत मिश्रा, दिनेष दीक्षित, श्री लालचंद्र कंदनानी, श्री सिकंदर अली, श्री महमूद खान सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक एवं सामाज सेवी गण उपस्थित थे।
बैठक में शांति समिति की सदस्यो ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिनो में होने वाले रक्षाबंधन, ईदुज्जुहा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं कज्जलिया आदि सभी त्यौहार जिले के प्रत्येक नागरिक अपने-अपने घरो में ही मनाएॅ। कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने कहा कि वैष्विक आपदा कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण दिनो दिन बढ़त की स्थिति में जा रहा है, ऐसी विषम परिस्थितियों में आने वाले त्यौहारो को सामूहिक रूप से मनाने हेतु प्रतिबंधित किया गया है। जिसका सभी नागरिक कढाई से पालन करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ रहे है। जिले में सेम्पलिंग का कार्य तेजी चलाया जा रहा हैं। प्रत्येक त्यौहारो भीड़-भाड एवं सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित कर दिए गए है। ऐसी स्थिति में सभी लोग केन्द्र शासन के गाइड लाइन का पालन करें तथा मास्क, सिनेटाइजर एवं सोषल डिस्टेंसिंग के उपयोग का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से बचने हेतु सभी नागरिको का दायित्व है कि वे अपने आप को सुरक्षित रखें तथा दुसरो को भी सुरक्षित रखने का प्रयास करें, तभी इस कोरोना का लडाई से जीता जा सकता है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की गाईड लाइन के अनुसार आने वाले 15 अगस्त 2020 जैसे राष्ट्रीय पर्व मंे भी ध्वजा रोहण एवं राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के अलावा भीड़-भाड एवं अन्य समूहिक आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है। इस लिए सभी जिलेवासी नियमो का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखें, अनावष्यक अवाजाही न करे तथा किसी स्थान पर सोषल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, मास्क का उल्लंघन न करें।
बैठक में उपाध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्री कुलदीप निगम ने कहा कि त्यौहारो में विद्युत कटौती न की जायें, जिससे जल आपूर्ति सहित अन्य कार्यो में बाधा उत्पन्न नही हो। इसी तरह श्री महमूद खान ने चैपाटी में लगाये जाने वाले ठेलो को अन्य जगहो में अलग अलग लगाने की बात कही। उन्होंने कहा ईदुज्जुहा के दिन प्रमुख मस्जिदों मंे भीड-भाड को रोकने के उद्देष्य से सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम किए जायें, इस पर कलेक्टर डाॅ0 सिंह ने विद्युत विभाग को निर्देषित किया कि निर्वाध विद्युत सप्लाई त्यौहारो मंे करें, नगर पालिका अधिकारी समुचित जल आपूर्ति करें तथा मस्जिदो में एवं धार्मिक स्थलो में साफ-सफाई की व्यवस्था मुक्कमल रखें। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में नमाज हेतु अलग-अलग समय में केवल 5 व्यक्ति ही जा सकेंगे। इसका भी सभी लोग ध्यान रखें तथा संक्रमण को देखते हुए किसी भी तरह धार्मिक आयोजन एवं भीड़-भाड़ न बढ़ायें। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किसी भी स्थान पर मटकी इत्यादि का आयोजन की इजाजत नही रहेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार धर्मिक स्थलो में सामूहिक पूजा हेतु लोग एकत्रित नही हो सकेंगे। इसी प्रकार विवाह एवं अंतिम संस्कार में 20 से अधिक तथ अन्य कार्यक्रमो में10 से अधिक लोग एकत्रित नही हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *