ग्राम पंचायत खोह के सभी गांव का एक सप्ताह में करे राजस्व प्रकरणों का निराकरण-कलेक्टर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
एक स्थान पर सभी अधिकारी पहुचकर ग्रामीणों की समस्यों का निदान अच्छी पहल- श्रीमती मनीषा सिंह
ग्राम पंचायत खोह में जन समस्या निवारण सह स्वास्थ्य षिविर सम्पन्न
शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के वनांचल ग्राम खोह में आयोजित जन समस्या निवारण षिविर सह स्वास्थ्य षिविर में विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के ऐसे दूरदराज के क्षेत्र जहां पर आवागमन की समुचित सुविधाएॅ नही है वहां के लोगों की समस्यों का निदान करने के उददेष्य से जिला कलेक्टर द्वारा एक साथ विभिन्न विभागीय अधिकारियों को एकत्रित कर ग्रामवासियों की समस्याओं का निदान कराना बहुत अच्छी पहल है इससे उन ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा जो जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड स्तर के कार्यालय पर पहंुचकर अपनी समस्या का निदान नही करा पाते। उन्होने कहा कि वनांचल के ग्राम खोह एवं सोनहा के लोगा को निष्चित ही अब सभी शासकीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा तथा उनके राजस्व प्रकरणों के निराकरण सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि गांव के गरीब आदिवासियो को इस तरह का लाभ दिलाया जाना जिला प्रषासन की एवं कलेक्टर की दूरदर्षीता का परिचायक है।
जन समस्या निवारण षिविर को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले के सूदूरवर्ती ग्रामों के रहवासियों को उनकी जमीन संबंधी समस्याओं एवं अन्य शासकीय कार्याें की अड़चनों का निदान करने के उददेष्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर को ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम खोह से सात किलोमीटर दूर तक सुविधाजनक मार्ग नही होने से राषन का वितरण अन्यत्र स्थान पर किया जाता है जिससे ग्रामीणों को समस्याएॅ होती है। इस पर कलेक्टर ने खाद्यान्न वितरण ग्राम खोह एवं सोनहा में ही कराने के निर्देष दिए तथा ग्राम खोह की राषन दुकान को एक सप्ताह में दूरूस्थ करने हेतु भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए। उन्होने कहा कि आगामी 15 अगस्त 2020 से अब ग्राम में ही खाद्यान्न वितरण की दुकान संचालित की जाए।
ग्राम पंचायत की पंच ज्ञानवती सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि गाॅव में पदस्थ पटवारी श्री हेतराम बैगा द्वारा अभिवादित नामांतरण एवं फौती नामातंरण सहित अन्य राजस्व कार्याें में ढिलाई बरती जा रही है । इस पर कलेक्टर ने आरआई श्री कमलेष टाण्डिया को निर्देषित किया कि एक सप्ताह के अंदर पटवारी एवं रोजगार सहायक को साथ लेकर घर-घर जाकर फौती नामातंरण, बंटवारा एवं खसरे की नकल उपलब्ध कराई जाए तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिष्चित करें। इस मौके पर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को निर्देषित किया कि गाॅव के सभी छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र भी तैयार कराकर वितरण कराएॅ । कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे दूरस्थ के ग्रामों का सतत भ्रमण करे तथा वहां की समस्याओं को अपनी विभागो के माध्यमो से दूर कराना सुनिष्चित करें। ग्रामीणों ने कलेक्टर से ग्राम पंचायत में किये जा रहे कार्याें की अनियमितताओ के संबंध में अवगत कराया । इस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच कराकर समस्याओं के निदान कराने के निर्देष दिए । इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामवासियों को मास्क का भी वितरण कराया।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा सहित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, कार्यपालन यंत्री , ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डाॅ. राजेष मिश्रा, तहसीलदार श्री भरत सोनी, नायब तहसीलदार सुश्री मीनाक्षी गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि व काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थें