November 23, 2024

सोहागपुर पुलिस को मिली सफलता, गांजा तस्करी के मामले में फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


शहडोल,सोहागपुर थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 23.06.2020 की रात अवैध गांजा परिवहन संबंधी मुखबिर सूचना मिलने पर सोहगपुर पुलिस ने आरोपी राजेश जैन पिता हुकुम जैन उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम नोहरा जिला दमोह, को सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्र0 एमपी04बीए9087 में 11 किलो 400 ग्राम गांजा लोड कर परिवहन करते पकड़ा था। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। दौरान विवेचना गिरफ्तार आरोपी राजेश जैन को पुलिस रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की गई। जिसने अपने कथन में बताया कि वह अपने भाई राकेश जैन पिता हुकुमचंद जैन उम्र 30 वर्ष निवासी नोहटा जिला दमोह के साथ बोलेरो वाहन क्र0 एमपी04बीए9087 में जिला दमोह से चलकर जिला अनूपपुर निवासी दिगम्बर राठौर से गांजा खरीदने आया था। जहां से गांजा खरीददारी पश्चात आरोपी राकेश जैन मौके पर फरार हो गया था। आरोपी दिगम्बर राठौर पिता प्रीतमलाल राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर हाल पीआरटी काॅलेज के पीछे अनूपपुर, चैकी केशवाही थाना बुढार के एनडीपीएस एक्ट के मामले में दिनांक 29.06.2020 को गिरफ्तार किया जाकर जेल दाखिल कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस मैथ्यू के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री विष्णु दत्त पांडेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा पुलिस टीम तैयार की गई जिन्हें मामले के आरोपी राकेश जैन की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ग्राम नोहटा जिला दमोह में दबिश देकर आरोपी राकेश जैन को गिरफ्तार कर दिनांक 21.07.2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक सुदीप सोनी के नेतृत्व में उनि0 अराधना तिवारी, सउनि0 बालकरण प्रजापति एवं प्र0आर0 सुरेश अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *