November 23, 2024

बस्तर जिले में सांसद, संसदीय सचिव और विधायक ने की गोधन न्याय योजना की शुरुआत

0

रायपुर,बस्तर जिले के सभी गौठानों में आज गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई। लोक महापर्व हरेली के अवसर पर बस्तर सांसद श्री दीपक बैज ने बदरेंगा, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने बकावंड विकासखंड के मंगनार और चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम ने बास्तानार के गौठान में गोधन न्याय योजना की शुरूआत की। इसी प्रकार जिले के अन्य गौठानों में जिला-जनपद के सदस्यों और गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सांकेतिक रूप से गोबर खरीद कर योजना की शुरूआत की गई। 
सरकार इस योजना के तहत पशुपालकों से 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेगी और फिर उससे जैविक खाद तैयार किया जाएगा। योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि लागत में कमी और भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी है। इस योजना से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव की उम्मीद है। गोधन न्याय योजना से बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन भी होगा। सभी स्थानों पर  अतिथियों ने कहा कि गोधन न्याय योजना से पशुपालकों की आय में वृद्धि तो होगी ही, पशुधन की खुली चराई पर भी रोक लगेगी। जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा मिलने से रासायनिक खाद के उपयोग में कमी आएगी। खरीफ तथा रबी फसल की सुरक्षा सुनिश्चित होने से क्षेत्र द्विफसलीय होगा। भूमि की उर्वरता में सुधार होने पोषण के स्तर का भी सुधरेगा।
बास्तानार के कार्यक्रम में कमिश्नर श्री अमृत खलखो, मंगनार के कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, सीईओ जिपं श्री इन्द्रजीत चंद्रवाल, डीएफओ सुश्री एस. मण्डावी, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील भी शामिल हुए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने गोधन के महत्व को बताते हुए इस योजना का लाभ लेने के लिए लोंगों को प्रेरित किया। साथ ही सभी अतिथियों ने अपने कार्यक्रम स्थल के परिसर में वृक्षारोपण भी किया। सभी जगहों में हरेली तिहार के प्रतीक चिन्हों वाले कृषि यंत्रों का विधिवत पूजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *