भारतीय वायु सेना में राफेल का समावेशन
नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में पांच राफेल की पहली खेप के भारत में जुलाई, 2020 के आखिर तक पहुंचने की उम्मीद है। इन विमानों का 29, जुलाई को अंबाला के वायु सेना स्टेशन में समावेशन होगा जो मौसम के अध्यधीन है। उनके आगमन पर मीडिया कवरेज की कोई योजना नहीं बनाई गई है। अंतिम समावेशन समारोह अगस्त, 2020 के दूसरे पखवाड़े में आयोजित होगा जिसमें पूर्ण मीडिया कवरेज की योजना बनाई जाएगी।
भारतीय वायु सेना के एयरक्रू एवं ग्राउंड क्रू ने विमान के लिए व्यापक प्रशिक्षण लिया है जिसमें इसकी अति उन्नत अस्त्र प्रणाली शामिल है और अब वे पूरी तरह प्रचालनगत हैं। उनके आगमन के बाद, प्रयास विमानों को जल्द से जल्द क्रियाशील करने पर केंद्रित होगा।