कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रो का लिया जायजा,अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देष….
JOGI EXPRESS
बैकुण्ठपुर-राज्य शासन दिषा निर्देषों के अनुरूप खरीफ विपणन वर्श 2017-18 हेतु समर्थन मूल्य पर जिले में भी इस महीने की 15 तारीख से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो रहा है। धान खरीदी का कार्य आगामी 31 जनवरी 2018 तक चलेगा। जिले में धान खरीदी के लिए बीस उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। इसी तारतम्य में कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा ने कल 12 नवम्बर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धौराटिकरा, सरभोका, पटना और गिरजापुर तथा विकासखण्ड सोनहत के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सोनहत (खोटरापारा), रजौली एवं जिला मुख्यालय के समीप ग्राम छिन्दडांड के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का आकस्मिक दौरा कर वहाॅ स्थापित धान खरीदी केन्द्रो का जायजा लिया। कलेक्टर दुग्गा ने कहा कि धान खरीदी और भुगतान की पारदर्षी व्यवस्था की गई है। जिस दिन धान की खरीदी होगी उसी दिन किसानों के बैंक खातो में राषि चली जायेगी। उन्होनें कहा कि इस वर्श धान के समर्थन मूल्य 80 रूपए प्रति क्विटंल की वृद्वि की गई है। इसके फलस्वरूप मोटाधान 1550 रूपए और पतला धान 1590 रूपये प्रति क्विटंल की दर निर्धारित किया गया है। उन्होनें कहा कि धान खरीदी केन्द्रो में धान विक्रय करने वाले किसानों को पूरा ध्यान रखा जाये उनके लिए छाया, पेयजल और बैठक की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दुग्गा ने खरीदी केन्द्रो में धान का समर्थन मूल्य का प्रदर्षन, धान खरीदी का निर्धारित मूल्य, धान खरीदी का समय, नोडल अधिकारी का टेलीफोन नम्बर और टोल फ्री नम्बर आदि की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होनें सभी उपार्जन केन्द्रो में कांटे, बांट का सत्यापन, कम्प्यूटर, प्रिटर, जनरेटर एवं यू.पी.एस की स्थिति एवं नमी मापक यंत्र और बारदाने आदि का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति, बैकुण्ठपुर एवं सोनहत अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरूण कुमार मरकाम सहित सहकारिता, विपणन और नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।