कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने मधुमेह दिवस के अवसर पर जिले के सभी लोगों से इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की….
JOGI EXPRESS
बैकुण्ठपुर– अस्पतालों में आम जनता को रक्तचाप और ब्लड शुगर की जांच करवाने की सुविधा दी जाएगी। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने कल 14 नवंबर को विष्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिले के सभी लोगों से इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की है। कलेक्टर दुग्गा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी अस्पतालों में रक्तचाप और ब्लड शुगर की जांच से संबंधित जरूरी उपकरण और अधिकारी तथा पैरामेडिकल स्टाफ अनिवार्य रूप से तैनात करने के निर्देष दिये है। कलेक्टर दुग्गा ने कहा है कि जिन व्यक्तियों को ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर से प्रभावित पाया जाएगा, उन्हें उसी दिन और दूसरे दिन भी जरूरी दवाइयां दी जाएगी। इसके लिए उन्होने सभी अस्पतालों में काउंटर बनाने के निर्देष दिये है।