जयसिंहनगर पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री करते व्यक्ति को किया गिरफ्तार, कब्जे से 03 किलो 400 ग्राम गांजा किया बरामद
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
जयसिंहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 18.07.2020 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आमडीह निवासी महेश पटेल अपने सिहरादून टोला वाले घर के पास एक बोरी में अवैध गांजा लिये है जो थोड़ा-थोड़ा कर ग्राहकों को बेच रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस0 मैथ्यू के निर्देशन एवं एसडीओपी ब्यौहारी श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयसिंहनगर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए संदेही महेश पटेल के घर सिंहरादून टोला ग्राम आमडीह पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति घर की दीवार के पास अपने हाथ में एक सफेद बोरी लिये बैठा हुआ दिखा। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई जिसने अपना नाम महेश पटेल पिता नानबाबू पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी सिंहरादून टोला ग्राम आमडीह बताया। संदेही महेश पटेल के हाथ में रखी बोरी की तलाशी ली गई जिसके अंदर 03 किलो 400 ग्राम गांजा कीमत 45,000 रूपये पाया गया। पुलिस ने मौके पर उक्त मादक पदार्थ गांजा ज़ब्त कर आरोपी महेश पटेल कोे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी पश्चात पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा संदीप महाराज पिता स्व0 शारदा प्रसाद द्विवेदी निवासी ग्राम बनसुकली थाना सीधी से लेकर बेचना बताया। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपी महेश पटेल एवं संदीप महाराज के विरूद्ध धारा 8बी/20,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर मामले में आरोपी संदीप महाराज की पता तलाश शुरू कर दी गई। उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी जयसिंहनगर उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में प्र0आर0 गुलाब सिंह, आर0 नीरज शुक्ला, अखण्ड प्रताप, प्रहलाद एवं नारेन्द्र, सूरज सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।