गोहपारू पुलिस ने लूट की योजना बनाते व पुलिस पर फायर करने वाले 08 बदमाशों को घेराबंदी कर धर दबोचा
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल,गोहपारू थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 17.06.2020 की रात्रि थाना प्रभारी गोहपारू को कस्बा पेट्रोलिंग दौरान मखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सात आठ व्यक्ति दो चार पहिया वाहनों को लेकर नवगवां रेत भण्डारण (जहां पर रायल्टी कटती है एवं उसका पैसा इकट्ठा होता है) से कुछ दूरी पर झाड़ियों के पास खड़े होकर पैसा लूटने की योजना बना रहे हंै। सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस0 मैथ्यू एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या0) श्री विष्णु दत्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना गोहपारू एवं सोहागपुर की संयुक्त टीम तैयार किया जाकर रेड कार्यवाही कर बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिये गए। तैयार पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान नवगवां पहुंचकर रेत भण्डारण स्थल से कुछ दूर पहंुचकर झाड़ियों से अपना छिपाव करते हुए आठ व्यक्तियों को चार पहिया वाहन के पास खडे़ होकर रेत भण्डारण के राॅयल्टी का पैसा लूटने की योजना बनाते सुना। पुलिस द्वारा बदमाशों को ललकारते हुए चेतावनी दी गई कि वे सभी चारो ओर से पुलिस के घेरे में आ चुके हैं भागने का व्यर्थ प्रयास न करें। इतना सुनते ही बदमाशों ने फायर आम्र्स से पुलिस की ओर फायर किया पुलिस ने सूझबुझ से खड़ी कार से अपना बचाव किया। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर सभी आठों आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ कर तलाशी ली गई तो शिवलाल उर्फ शिवा नायक पिता कालू नायक निवासी ग्राम निपनिया वार्ड नं0 12 थाना सोहागपुर के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व चले हुए कारतूस का खाली खोखा एवं एक जंदा कारतूस, गिरधारी उर्फ गिरि नायक पिता हेमा नायक निवासी रोहनिया वार्ड नं0 14 थाना सोहागपुर के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व चले हुए कारतूस का खाली खोखा एवं एक जंदा कारतूस, राजेन्द्र उर्फ हप्पा चैधरी पिता राजू चैधरी निवासी ग्राम पिपरिया वार्ड नं0 07 थाना सोहागपुर के कब्जे से धारदार फरसा जैसा हथियार, अजय उर्फ मटरू राठौर पिता हनुमानदीन राठौर निवासी मोनीटोला वार्ड नं0 01 थाना सोहागपुर के कब्जे से धारदार बाका, कमलेश यादव पिता सोभलाल यादव निवासी ग्राम पिपरिया वार्ड नं0 10 थाना सोहागपुर के कब्जे से धारदार टांगी, रोशनलाल यादव पिता बाबूराम यादव निवासी ग्राम देवगवां पटासी थाना सोहागपुर के कब्जे से धारदार फरसा जैसा हथियार, अभिषेक उर्फ सोनी कुशवाहा पिता राजेन्द्र कुशवाहा निवासी ग्राम निपनिया वार्ड नं0 14 थाना सोहागपुर के कब्जे से धारदार बका एवं रोहित उर्फ रोहणी बंजारा पिता शिवलाल बंजारा निवासी ग्राम निपनिया छतवई थाना के कब्जे से धारदार टांगी बरामद की गई। तथा मौके पर सफेद रंग की स्काॅर्पियों क्र0 एमपी65सी2363 एवं मारूति रिट्ज कार क्र0 सीजी10एच4100 को जब्त किया गया। पुलिस द्वारा उक्त हथियारों के संबंध में अनुज्ञप्ति मांगने पर आरोपियों ने कोई वैध लाईसेंस न होना बताया। पुलिस द्वारा उक्त आठों आरोपियांे के विरूद्ध धारा 307,399,402,402 भादवि एवं 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर मौके पर गिरफ्तार किया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारू परि0 उ0पु0अ0 सनम बी खान, सोनाली गुप्ता, थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक सुदीप सोनी, सउनि0 नंद कुमार कछवाहा, बालकरण प्रजापति, रजनीश तिवारी, आर0 सुरजीत सिंह, रंजन राय, रोहित कुमार, दिनेश चैहान, भगत, विकास, सोनू सिंह, गजरूप सिंह, लाल प्रसाद एवं राकेश शुक्ला की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।