November 23, 2024

यातायात सुचारू रूप से संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल के मार्गदर्शन में रखी गई बैठक, शहडोल के व्यापारी संघ के सदस्य हुए शामिल

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


शहडोल,शहर के बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने के लिये शहर के सब्जी विक्रेता संघ, व्यापारी संघ, ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन श्रीमान पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 15.07.2020 एवं 16.07.2020 को की गई। सब्जी विक्रेता संघ द्वारा सर्व सम्मति से सब्जी मण्डी मे आने वाले समस्त प्रकार के लोडिंग वाहन अपना लोडिंग/अनलोडिंग का कार्य कर प्रातः 09ः00 बजे तक मण्डी एवं शहडोल शहर से बाहर चले जायेंगे तथा जितने भी सब्जी विक्रेता हैं वे सड़क किनारे पटरी से 04-06 फिट दूर अपनी दुकान लगायेगें जिससे यातायात बाधित न हो। ट्रांसपोर्ट व्यावसायियों द्वारा सहमति दी गई कि नो-इन्ट्री का पालन किया जायेगा। प्रातः 09ः00 बजे तक उनके भारी वाहन शहर से बाहर निकल जायेंगे, बाणगंगा तिराहा से गोरतरा पेट्रोल पंप तक कोई भी ट्रांसपोर्टर अपने भारी वाहन ट्रक/बस को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थायी रुप से खड़ी नही करेंगे। छोटे लोडिंग वाहन मैजिक, छोटा हाथी, पीकप आदि वाहन का शहर के बाजार क्षेत्र नटराज तिराहा, जैन मंदिर, सिंधी मार्केट, पुराना गांधी चैक, शिवम चैक, पंचायती तिराहा तथा गंज रोड के बाजार क्षेत्र में शाम 05ः00 बजे से 08ः00 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। समस्त युनियन के पदाधिकारियों ने यह सहमति जताई कि उक्त आदेशों का पालन न करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावे। उक्त बैठक में व्यापारी संघ अघ्यक्ष श्री लक्ष्मण गुप्ता, अघ्यक्ष ट्रक युनियन मो0 जकरिया, अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट युनियन श्री अशोक बजाज, अध्यक्ष चेंम्बर आॅफ काॅमर्स श्री कुलदीप निगम, थोक व्यावसायी श्री लखन पाण्डे आदि गणमान्य उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *