हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाए- कमिष्नर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल 17 जुलाई 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के तहत शहडोल संभाग में संचालित हमारा घर हमारा विद्यालय को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देष षिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियेां को दिए है। कमिष्नर ने कहा है कि विद्यार्थियों को आॅनलाईन षिक्षा के माध्यम से षिक्षा देने का यह प्रभावी माध्यम है। शहडोल संभाग के सभी जिलो में हमारा घर हमारा विद्यालय का प्रभावी क्रियान्वयन कराएॅ तथा छात्र-छात्राओं को हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के तहत षिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाए। कमिष्नर ने उक्त निर्देष गुरूवार को षिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि शहडोल संभाग में विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाओं और पाठ्य पुस्तकों का समय पर वितरण कराना सुनिष्चित कराएॅ। आॅनलाईन षिक्षण कार्य में सामाजसेवीओ और सामाजसेवी संगठनों को भी आॅनलाईन षिक्षण कार्य की गतिविधियों से जोड़े। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि कोरोना संक्रमण की स्थिति के कारण शहडोल संभाग मेंष्षैक्षणिक गतिविधियां और षिक्षण की गुणवत्ता प्रभावित नही होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि हमारा घर हमारा विद्यालय आॅनलाईन षिक्षण कार्यक्रम का लाभ शहडोल संभाग के सभी विद्यार्थिेयो को मिलना चाहिए। कमिष्नर ने शहडोल संभाग के सभी जिला षिक्षा अधिकारियों, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र, सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारिेयों केा निर्देष दिए कि वे आॅनलाईन षिक्षण कार्य में आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास करें। बैठक में कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा कि शहडोल संभाग में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम अपेक्षाओं के अनुरूप नही आया है । कमिष्नर ने सभी षिक्षा अधिकारियेां केा निर्देष दिए कि षिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही शैक्षणिक वातावरण तैयार किया जाए तथा छात्र-छात्राओं को बेहतर से बेहतर षिक्षा देने के प्रयास किये जाएॅ। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि शहडोल संभाग में कक्षा पहली से 12 वीं तक की षिक्षा गुणवत्तापूर्ण हो यह सभी अधिकारी सुनिष्चित करे। बैठक में कमिष्नर ने छात्रवृत्ति वितरण कार्य की भी समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीष सरवटे, संयुक्त संचालक षिक्षा श्री सुखदेव सिंह मरावी, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय सहित संभाग के षिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।