November 23, 2024

89.60 लाख रुपए की लागत से जयसिंहनगर से गोपालपुर मार्ग का भूमि पूजन

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


सड़कों का निर्माण विकास की प्रथम सीढ़ी- हिमाद्री सिंह
ग्रामीण नशे से रहे दूर- जयसिंह मरावी


शहडोल 15 जुलाई 2020- शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर से ग्राम गोपालपुर तक की 3 किलोमीटर की सड़क का मजबूतीकरण 89.60 लाख रुपये की लागत से आज सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ कराया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ0 सतेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्रीमती पूजा मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री डी.के. खरे, पूर्व विधायक श्री कमला सिंह, जनपद सदस्य श्री राजेंद्र गौतम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर श्रीमती प्रेरणा परमहंस, पूर्व जनपद सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में आवागमन के लिए सड़क की सुविधा होना विकास की पहली सीढ़ी है। बिना आवागमन के किसी भी तरह के विकास कार्य संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार विकास के किसी भी कार्य को पूर्णता की ओर ले जाने में कोई कोर कसर नहीं रखेगी। हमारी सरकार वैश्विक महामारी की इस विपदा की घड़ी में आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है तथा प्रदेश एवं देशवासियों को किसी भी तरह की कठिनाइयां ना हो साथ ही साथ विकास के कार्य भी होते रहे इस ओर भी कदम बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से आसपास से लगे कई ग्रामों के लोगों को आने जाने में सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

     इस मौके पर विधायक जयसिंहनगर ने कहा कि जयसिंहनगर के ग्राम गोपालपुर जाने के लिए दो नालों ने मार्ग अवरुद्ध कर रखा था।  इस सड़क को बनने के लिए ग्रामीण जनों द्वारा मांग की जा रही थी जिसे आज पूरा करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जन कोरोना संक्रमण की महामारी से बचने के लिए शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का आवश्यक रूप से पालन करें तथा वर्तमान में प्रचलित नशाखोरी को बंद करने के लिए गांव की महिलाएं आगे आए। जब तक नशा से मुक्ति नहीं होगी तब तक विकास के द्वार नहीं खोल पाएंगे। उन्होंने ग्राम वासियों से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहने का संकल्प लें। 

    कार्यक्रम के अवसर पर विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने कहा कोरोना वायरस के बचाव के उपाय बताते हुए लोगों को जागरूक करने का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार विपदा की घड़ी में विकास के कार्यों को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है।

   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने कहा कि लगभग 90 लाख रूपए की लागत से बनने वाली जयसिंहनगर से गोपालपुर तक की सड़क मार्च 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस गांव के 200 किसानों के खसरा एवं बी-1 की नकल तैयार कराकर आज वितरण कराई जा रही है। इसी प्रकार 8 ऋण पुस्तिकाएं फौती नामांतरण बंटवारा एवं न्यायालीन पुराने प्रकरणों का भी निराकरण किया जा चुका है।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने प्रतीक स्वरूप ऋण पुस्तिका बी-1 की नकल तथा खसरा आदि प्रतीक स्वरूप ग्राम वासियों को वितरित किए। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री कमला सिंह ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *