रक्षा मंत्रालय ने सैन्य सामग्री की खरीद के लिए सशस्त्र बलों को अधिकार प्रदान किए
नई दिल्ली : उत्तरी सीमाओं पर मौजूदा स्थिति के कारण उत्पन्न हुए सुरक्षा माहौल को देखते हुए और हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 15 जुलाई, 2020 को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की विशेष बैठक बुलाई गई।
डीएसी ने सशस्त्र बलों को उनकी आपातकालीन परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 300 करोड़ रुपये तक की तात्कालिक सैन्य सामग्री की खरीद से जुड़े मामलों को आगे बढ़ाने के लिए अधिकार प्रदान किए। इससे खरीद के लिए समय-सीमा में कमी आएगी और खरीद के लिए छह महीने के भीतर ऑर्डर दिया जा सकेगा और एक वर्ष के भीतर डिलीवरी की शुरुआत हो जाएगी।