सचिव स्वास्थ्य ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर का निरीक्षण
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिंहपुर को कारण बताओं नोटिस देने के दिए निर्देष
शहडोल 15 जुलाई 2020- सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वल्लभ भवन भोपाल मंत्रालय भोपाल डाॅ0 अषोक कुमार भार्गव ने जिले के प्रवास के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त शहडोल संभाग श्री नरेष पाल, कलेक्टर शहडोल डाॅ0 सतेन्द्र ंिसह, ओआईसी स्वास्थ्य शहडोल डाॅ. इन्द्रजीत सिकरवार, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएॅ रीवा संभाग डाॅ. अनंत मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
निरीक्षण के दौरान सचिव स्वास्थ्य डाॅ. अषोक कुमार भार्गव ने फीवर क्लीनिक कक्ष का निरीक्षण किया। फीवर क्लीनिक कक्ष में बोर्ड न लगे होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेष मिश्रा को कारण बताओं नोटिस देने के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय को दिए साथ ही सचिव स्वास्थ्य ने सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर में ग्राम बमूरी के आए मरीज श्रीमती लक्ष्मी द्विवेदी श्री पंकज द्विवेदी से उनके अस्पताल में आने का कारण पूछा तथा उनके गांव में किल कोरोना अभियान केे संबंध मे जानकारी प्राप्त की। सचिव स्वास्थ्य डाॅ. भार्गव ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राजेष मिश्रा को किल कोरोना अभियान में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देष देतेहुए कहा कि कोरोना बीमारी के संक्रमण की चैन को रोकने के लिए हर गांव के हर घर के हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग किया जाना सुनिष्चित करें। सचिव स्वास्थ्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर में संधारित फीवर मरीजों के रजिस्टर पंजी का निरीक्षण किया। उन्हें जानकारी दी गई कि अभी तक 80 बुखार के मरीज आए है जिनमें सामान्य बुखार के लक्षण पाए गए उन्हे चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया गया। सचिव स्वास्थ्य ने निर्देषित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर में चिकित्सकीय व्यवस्था को चुस्त एवं दुरूस्त की जाएॅ ताकि मरीजों को इधर-उधर न भटकना न पडे़ और शासन की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल सके।