कोटमा तिराहे का अतिक्रमण हटाने एवं सड़क के किनारे मिट्टी की छंटाई करने के कलेक्टर ने दिए निर्देष
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल 12 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज अनलाॅक-2 की अवधि मंे लगाएॅ गए कफ्र्यू में शहर का भ्रमण कर जायजा के दौरान कोटमा तिराहे में गुजरात कृषि यंत्र के पास सड़क के किराने मिट्टी की छंटाई कराने एवं नीम के पेड़ की छंटाई कर तिराहे को सुव्यवस्थित बनाने के निर्देष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर एवं तहसीलदार सोहागपुर को दिए। उन्होंने पंजाब कृषि यंत्र द्वारा सड़क की सीमा मंे रखे गये कृषि यंत्रो को हटवाने के निर्देष एवं प्रत्येक दिन एक-एक मार्ग का निरीक्षण कर नगर के सभी मार्गो के अतिक्रमण हटाने एवं सुव्यवस्थित कराने के निर्देष उप पुलिस अधीक्षक यातायात को दिए। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री व्ही0डी0 पाण्डेय, तहसीलदार सोहागपुर श्री बी0के0 मिश्रा सहित कोतवाली नगर निरीक्षक श्री राजेष मिश्रा साथ में थे।