भाजपा ने सदैव दिया शिक्षकों को सम्मान, अपमान की तो बात ही नहीं-अनिल गुप्ता
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
अनूपपुर। जिले के जैतहरी में गुरुवार के दिन आयोजित हुए कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के कार्यक्रम में अतिथि शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर जो बात रखने का प्रयास किया गया वह तरीका गलत था शिक्षक हमेशा सम्मानित होता है और उसे मर्यादा का पालन करना चाहिए किसी चल रहे कार्यक्रम में अचानक पहुंचकर नारेबाजी करना और कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करना न्याय संगत नहीं है शिक्षकों के मान सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी और मुख्यमंत्री सदैव चिंतन किया है हमेशा उनके सम्मान और अधिकार के लिए काम किया है दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में 500 रुपए का वेतन पाने वाले अतिथि शिक्षकों का सम्मान केवल भाजपा शासन में ही दिया गया तथा उनका वेतन भी बढ़ाया गया। बात रखने का सही तरीका होना चाहिए जो तरीका जैतहरी में कुछ अतिथि शिक्षकों ने अन्य लोगों के बहकावे में आकर चल रहे समारोह में अचानक व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया वह गलत है उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता ने कही श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षक दूसरों के इशारे पर वातावरण को दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीं कुछ मीडिया के पत्रकार गण व्यक्तिगत द्वेष भावना रखकर ऐसी खबरों को बढ़ा चढ़ा कर समाज के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं ऐसा लगता है कि वह पत्रकार नहीं पक्षकार बन रहे हैं अतिथि शिक्षकों ने मर्यादा तोड़ने का प्रयास किया तो केवल हमने उन्हें समझाइश दिया कि जो भी बातें रखनी है सम्मान पूर्वक रखें। उनका कोई ज्ञापन फाड़ा नहीं गया है यह पूरी तरह से आरोप गलत और निराधार है। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि अतिथि शिक्षकों का सम्मान करना और उनकी मांगों को पूरा करना भाजपा सरकार से बेहतर कोई नहीं कर सकता उचित समय और उचित मंच पर शिक्षक अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन किसी कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने का तरीका ठीक नहीं है। शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है और उसके पद चिन्हों पर समाज चलता है यदि वही भ्रमित होकर ऐसा कार्य करेंगे तो समाज की दशा और दिशा कहां जाएगी किसी भी शिक्षक का किसी तरह का कोई अपमान नहीं किया गया है कांग्रेसी विचारधारा के लोग माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।