विंध्यप्रदेष के प्रथम नर्मदा परिक्रमा वासी मन्नूलाल सेन सोनभद्र से ज्वालेष्वर पदयात्रा पर निकले
मो. शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
अनूपपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के पावन अवसर पर अनूपपुर जिले के जाने-माने नागरिक विंध्य प्रदेष के प्रथम नर्मदा परिक्रमावासी मन्नूलाल से अनूपपुर के सोन नदी से ज्वालेष्वर तक 75 कि.मी. की अपनी पदयात्रा कांधे पर कांवड़ लेकर करेगें। आप प्रातः 5 बजे अपनी इस यात्रा का गणेष करेगें। ज्ञात हो कि श्री सेन अपने जीवन काल में बड़ी-बड़ी महत्वपूर्ण यात्रा में कर रचुके है जिसमें प्रमुख रूप से कैलाष मानसरोवर की यात्रा कामाख्या यात्रा, वैष्णो देवी यात्रा को तथा से मैहर तक नवरात्रि पदयात्रा तथा अमरकंटक से खंभात की खाड़ी तथा रत्न सायर पारकर मीठी तलाई से अमरकंटक तक कुल 3960 कि.मी. की पदयात्रा मात्र 61 दिनों में पूरी कर विंध्य प्रदेष तथा अनूपपुर जिले का नाम रोषन किया।