अब नवा रायपुर में भी तेज रफ्तार चलने वालों पर होगी ई चालान कार्यवाही यातायात पुलिस रायपुर ने की तैयारी
आईटीएमएस नया रायपुर से जारी होगा ई चालान
रायपुर : नवा रायपुर क्षेत्र में आबादी बढ़ने के साथ ही साथ यातायात में भी अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है जिसके कारण क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए जाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा समयानुसार कार्य योजना तैयार किया जाता है! इसी तारतम्य में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय यादव के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा नवा रायपुर क्षेत्र के सड़कों पर तेज रफ्तार चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान कारवाही बहुत जल्द शुरू होने वाली है जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री एमआर मंडावी व उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सतीश ठाकुर द्वारा कार्य योजना तैयार कर लिया गया है! जिस का संचालन आरटीएमएस नया रायपुर के माध्यम से किया जाएगा!
बता दें कि नया रायपुर क्षेत्र में पिछले वर्षों की तुलना में यातायात में भारी वृद्धि हुई है तथा नया रायपुर क्षेत्र पर्यटन के रूप में भी विकसित हो रहा है जिसके कारण अवकाश के दिनों में एवं सामान्य दिनों में भी वाहन चालकों की संख्या बहुतायत में होती है नवा रायपुर क्षेत्र में मंत्रालय PHQ एवं अन्य शासकीय कार्यालय होने के कारण शासकीय अधिकारी कर्मचारियों का आवागमन होता है साथ ही माननीय मंत्री गणों का भी आवागमन होता है! अतः नया रायपुर मे सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु तेज रफ्तार चलने वाले वाहन चालकों की वृद्धि चालान कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है