November 2, 2024

शहडोल संभाग में 22817 प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराया गया रोजगार

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


शहडोल 10 जुलाई 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल की पहल पर कोरोना काल में शहडोल संभाग में 22817 प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिसमें शहडोल जिले में 11420 प्रवासी मजदूर को, उमरिया जिले में 4208 प्रवासी मजदूरों को और अनूपपुर जिले में 7189 प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया गया है। शहडोल जिले में 79 कुषल मजदूरो, 11149 अकुषल प्रवासी मजदूरों एवं 192 अद्र्वकुषल प्रवासी मजदूरो को रोजगार मुहैया कराया गया है। वही उमरिया जिले में 4208 अद्र्वकुषल प्रवासी मजदूरो को रोजगार मुहैया कराया गया है। शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में 1356 कुषल मजदूरों को एवं 492 अकुषल मजदूरों को, 5341 अद्र्वकुषल प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *