November 23, 2024

सड़को पर ट्रकों का जमावड़ा, प्रशासन मौन

0

रूपेश कुमार वर्मा

अर्जुनी- मुख्य मार्ग बलौदा बाजार भाटापारा ग्राम रवान में अंबुजा सीमेंट संयंत्र से ट्रक सड़क के किनारे खड़े हो रहे प्रशासन और प्रबंधन दोनों बेपरवाह यातायात नियमों को दरकिनार कर रहे ट्रक चालकों की मनमानी के आगे जिला प्रशासन का भी वश नहीं चल रहा है जिले में संचालित सीमेंट संयंत्र के बाहर माल भरने के इंतजार में ट्रक चालकों द्वारा सरेआम नियमों को ताक पर रखकर मेन रोड के किनारे ट्रक पार्किंग किए जा रहे हैं बलौदा बाजार भाटापारा के मुख्य मार्ग पर रवान में स्थापित अंबुजा सीमेंट संयंत्र से योजना योजना निकालने वाली लगभग 600 से 800 गाड़ी गुजरती है इसी मार्ग में दोनों किनारों पर लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर तक लंबी ट्रकों की कतार लगी रहती है जिससे हाथ देख का भय बना रहता है सड़क के किनारे खड़े ट्रकों की वजह से होने वाले हासदो में अब तक कई लोगों की जान भी जा चुके हैं बलौदा बाजार भाटापारा मुख्य मार्ग रवान लगभग 2 किलोमीटर दूर तक खड़े ट्रक हर वक्त हादसों को न्योता देते रहे हैं वह राहगीरों लोगों का यहां से निकलने के खतरे से खाली नहीं है को इस रोड अधिकारी गुजरते हैं लेकिन इन्होंने सड़क पर खड़े सड़क पर खड़े मौत के सौदागर ट्रक दिखाई नहीं देते कई बार पौसरी रोड के पास हादसा हो गया है लेकिन रात में अंबुजा माइस मोड के अलग से सड़क खराब है आया दिन सड़क दुर्घटना होते रहा है इन सीमेंट संयंत्र में सीमेंट को लेकर आने और यहां से सीमेंट जाने वाले ट्रक रोड पर ही खड़े कर दिए जाते हैं कई बार तो इन ट्रकों की कतार 2 किलोमीटर से भी ज्यादा हो जाता है ट्रकों की कतार देखकर लगता है कि जैसे यहां सड़क नहीं बल्कि पार्किंग स्थल है मगर अब सर अफसरशाही का ध्यान सड़क के किनारे गलत ढंग से पार्क किए ट्रकों को हटाने की ओर नहीं जा रहा है बुधवार को भास्कर ने रवान में संचालित सीमेंट संयंत्र के बाहर सड़क का जायजा किया तो बलोदा बाजार भाटापारा रोड रवान के पास रोड पर सड़क के किनारे अवैध रूप से पार्किंग किए गए ट्रक दिखाई दिया वही छोटी सी गलती करने पर लोगों की हाथ में चालान काटकर थाने वाली ट्रैफिक पुलिस भी हमेशा की तरह आंख मूंदकर बैठी हैं ।

गांव के जनप्रतिनिधियों व अधिवक्ता दीनबंधु देवांगन के द्वारा कई बार सिक्योरिटी इंचार्ज को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है कि सड़क के किनारे ट्रक खड़ा है कभी भी हादसा हो सकता है किंतु अंबुजा सीमेंट संयंत्र के सिक्योरिटी इंचार्ज पदम सिंह पनवार का कहना है कि ट्रक यार्ड जगह है इसलिए बारिश में दिक्कत होता है । शिकायर पर सिक्योरिटी इंचार्ज पनवार द्वारा हटाने की बात तो कही जाती है, लेकिन कोई भी बातों का असर इन पर नहीं पड़ता एक हिसाब से देखा जाए तो अम्बुजा प्रबंधन के सुरक्षा प्रमुख की यातायात नियम को तार -तार करते नजर आ रहे है।

यार्ड में नहीं रखा तो करवाई होगा।

1,ट्रैफिक थाना प्रभारी का कहना है कि सीमेंट संयंत्र को सड़क पर ट्रकों की लगाने वाली कतार के संबंध में ट्रक का चालान बनाया जाएगा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालो को बख्शा नही जाएगा ।अगर समय रहते अपनी व्यवस्था बनाकर इन ट्रकों को अपने यार्ड में नहीं रखे तो फिर हम कठोर कार्रवाई होगी

2″ संयंत्र का ट्रक यार्ड बहुत छोटा है इसलिए पार्किंग करने में दिक्कत होती है ,वही ट्रांसपोर्ट का कहना है कि कंपनी के पास छोटा सा यार्ड है लगभग 50 से 60 गाड़ी पार्किंग करने की जगह है अंबुजा सीमेंट कंपनी इतना साल पुराना होने के बावजूद अभी तक अंबुजा सीमेंट संयंत्र छोटी जगह में काम चला रहा है अब तक नहीं बना पाया”

नीरज ध्रुव ट्रांसपोर्टर

3″कई बार सीमेंट संयंत्र प्रबंधक और पुलिस प्रशासन से शिकायत की पर कोई ध्यान नहीं देते उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में इस अवैध पार्किंग पर दंड लगाने पर विचार कर सकते हैं।”

विजय कुमार वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत रवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *