November 23, 2024

अनूपपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना भालूमाड़ा क्षेत्रांतर्गत डकैती करने वाले गिरोह के फरार चारों आरोपी गिरफ्तार

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

दिनांक 31.05.2020 को संजय कुमार राठौर पिता भैया लाल राठौर उम्र 36 वर्ष निवासी पचैहा थाना जैतहरी, राजनगर काॅलरी में डियूटी करता है। दिनांक 31.05.2020 को अपने घर पचैहा से डियूटी हेतु राजनगर कालरी जा रहे थे। उसी दौरान सोन नदी व बरबसपुर के बीच ढाल में दो मोटर सायकल में सवार 06 व्यक्ति जो अपने चेहरे को काला कपड़ा से ढ़के हुये मारपीट करते हुये 25300/रूपये नगद, मोबाईल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, खान का परिचय पत्र एवं मोटर सायकल का रजिस्टेªषन कार्ड आदि लूट कर भाग गये। जिस पर थाना भालूमाड़ा में अपराध क्रमांक 192/20 धारा 392, 394, 34 ताहि0 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
इसी तारतम्य में नवागत पुलिस अधीक्षक श्री एम0एल0सोलंकी द्वारा जिले का पदभार ग्रहण करने के उपरान्त गंभीर अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देष देकर उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में सायबर सेल एवं थाना भालूमाड़ा की संयुक्त टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये थे।
जिस पर दिनांक 09.07.2020 सायबर सेल एवं थाना भालूमाड़ा की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग करते हुये, घटना में सम्मिलित 04 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज सिंह गोड़ पिता परमेष्वर सिंह गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी करहनी थाना मरवाही जिला पेन्ड्रा, बाबूलाल पनिका पिता भूपराम पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी षिकारपुर थाना भालूमाड़ा, पुष्पेन्द्र गौतम पिता साधाराम गौतम उम्र 24 वर्ष निवासी षिकारपुर थाना भालूमाड़ा एवं प्रेम सिंह पिता समजू सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी षिकारपुर थाना भालूमाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। जिनसें पूंछताछ करने पर आरोपियों द्वारा कुल 06 लोग मिलकर लूट करने की बात स्वीकार की गई है। चारांे आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल, लूट किये गये 04 मोबाईल एवं 2000 रूपये जप्त किया गया है। इसके पूर्व दिनांक 07.07.2020 को अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया गया था। जहा से माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मागदर्षन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देषन में थाना प्रभारी भालूमाड़ा रामनाथ आर्मो की टीम एवं सायबर सेल प्रभारी आर0 राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार एवं पंकज मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषण की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *