November 23, 2024

नगरीय निकायो के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


शहडोल 09 जुलाई 2020- अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में जिले के नगरीय निकायो में हो रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सभी नगरीय निकायो में कराएॅ जा रहे मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना, प्रधानमंत्री आवास, बायोकम्पोस्ट खाद तथा कचरा निदान संबंधी कार्यो की कार्यवार समीक्षा की।
बैठक मंे बताया गया कि जिले के सभी नगरीय निकायो मंे विभाग के वाहनो द्वारा घर घर कचरे का उठाव कराया जा रहा है। पक्की शौचालयो से बायोकम्पोस्ट खाद बनाने का कार्य प्रगतिरत है। प्रधानमंत्री आवास के प्रथम चरण के कार्य पूर्ण कर लिए गए है तथा रेत के संकट व वजट आवंटन मंे कमी के कारण पूर्णतः कार्य पूरे नही हो पा रहे है। बताया गया कि मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में पाइपलाइन के कार्य लगभग पूर्णतः की ओर है तथा इनटेकवेल आदि के कार्य प्रगतिरत है।
बैठक मंे अपर कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देषित किया कि समीक्षा बैठक मंे आने से पूर्व उनके निकायों मंे किए जा रहे कार्य सहित अन्य सभी आवष्यक जानकारिया लेकर ही आना सुनिष्चित करंे तथा बैठक का एजेण्डा एवं कार्य योजना पत्रक भी विधिवत तैयार कर बैठक मंे प्रस्तुत किया जाना सुनिष्चित किया जायें। बैठक मंे मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनपुरी श्री रविकरण त्रिपाठी, जयसिंहनगर, ब्यौहारी, खांड के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *