बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्कूल पहला स्टेज – प्राचार्य
JOGI EXPRESS
संत जोसेफ स्कूल में फाइनआर्ट्स डे मनाया गया
बिरसिंहपुर पाली तपस गुप्ता – नगर में स्थित संत जोसेफ स्कूल मे विगत दिवस दो दिवसीय फाइनआर्ट्स डे मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओ के मध्य विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में स्थान रखने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संत जोसेफ स्कूल के प्राचार्य सेबस्टीएन जार्ज ने बताया कि विगत दिवस फाइनआर्ट्स डे मनाया गया एवं बच्चों के मध्य डांस, जूनियर, सीनियर, सब सिनीयर, सिंगिंग, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लू, ग्रीन, येलो का ग्रुप बनाया गया था जिनके मध्य विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई एवं स्थान रखनेवाले छात्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या बहादुर सिंह, अलका अग्रवाल, वर्षा शिवहरे, श्रीमती प्रतिमा कार, बीना सिंह, श्रीमती कटारे सहित अन्य बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि बच्चों के लिए मनोरंजन के लिए बीच बीच में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है । उन्होने कहा कि स्कूल बच्चों के लिए पहला मंच होता है जहां बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जाता है। मंच के माध्यम से बच्चे अपने मन में छुपी प्रतिभाओं तथा अपनी बातो को बेबाक रूप से रखते है ।